'मुझे मेरे बेटे से बचाओ', बुज़ुर्ग पिता ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

66 साल के पिता पुलिस थाने में रोते-रोते बोले- साहब, बेटा क्रिकेट बैट से मारता है। पिता की शिकायत पर पुलिस ने बेटे को किया गिरफ्तार ।

Asianet News Hindi | Published : Aug 3, 2019 1:41 PM IST

अहमदाबाद: "साहब, मुझे मेरे बेटे से बचा लो। वह मुझे बहुत परेशान करता है। उसने मुझे दो तमाचे मारकर क्रिकेट की बैट से भी पीट दिया।" वस्त्रापुर के एक व्यापारी दंपत्ति रोते-बिलखते पुलिस थाने पहुंचे और पुलिस में अपने बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उनका आरोप है कि उनका बीटा उनके साथ मार-पीट करता है। घटना अहमदाबाद के वस्त्रपुर कि है।


बेरोजगार है बेटा

वस्त्रापुर के नेहरू अपार्टमेंट में रहने वाले योगेश मोदी और उनकी पत्नी हर्षिदाबेन,अपने बेटे और बहु के साथ रहते हैं। योगेश मोदी किराना का व्यवसाय करते हैं। उनका 37 साल का बेटा बेरोजगार है और माता-पिता को बेवजह परेशान करता रहता है। घटना बुधवार सुबह की है, योगेश का बेटा उनसे पैसे मांगने गया। उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया। बेटे को यह बात इतनी नागवार गुजरी कि तैश में आकर उसने अपने बाप पर ही हाथ उठा दिया। इतना ही नहीं, उसने पास में ही रखे बैट से भी योगेश के पेट पर हमला किया। शोर सुनकर आई मां ने दोनों के बीच अलगाव किया। इसके बावजूद बेटा अपने मां-बाप को अपशब्द बोलने से पीछे नहीं हटा। दोनों ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर के घटना की जानकरी दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने स्थिति संभाली और बेटे को गिरफ्तार कर लॉक-अप में धकेल दिया।  


बेटा बोला- 'लॉकअप में डालना है तो डाल दो' 

 पूछताछ के दौरान, जब पुलिस ने उसकी ऐसी हरकत के पीछे की वजह पूछी तो, उसने अकड़कर कहा की उसे लॉक-अप में दाल दिया जाए। उसे कोई फर्क नहीं पड़ता है। योगेशभाई ने पुलिस को बताया कि वह जिस मकान में रहते है वह उनका है। उनके बेटे और बहु उनके साथ झगड़ा और मारपीट करते है। उन्होनें कई बार उन दोनों से अलग रहने को भी बोला लेकिन दोनों ने उनकी बात नहीं मानी। 

Share this article
click me!