आदिवासी लड़की का अपहरण कर 4 महीने तक किया बलात्कार, खेत में बंधक बनाकर रखता था आरोपी

Published : Dec 06, 2019, 12:21 AM IST
आदिवासी लड़की का अपहरण कर 4 महीने तक किया बलात्कार, खेत में बंधक बनाकर रखता था आरोपी

सार

राजस्थान की 14 साल की एक आदिवासी लड़की का कुछ व्यक्तियों ने कथित रूप से अपहरण कर लिया और उसके साथ करीब चार महीने तक बलात्कार किया, फिर उसे गुजरात के बनासकांठा में एक खेत से मुक्त कराया गया।       

पालनपुर. राजस्थान की 14 साल की एक आदिवासी लड़की का कुछ व्यक्तियों ने कथित रूप से अपहरण कर लिया और उसके साथ करीब चार महीने तक बलात्कार किया, फिर उसे गुजरात के बनासकांठा में एक खेत से मुक्त कराया गया। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने एक आरोपी - महेश कोली को गरफ्तार किया है जिसने उसे धनेहरा तहसील में एक खेत पर उसे कथित रूप से बंधक बना रखा था।

पंठवाड़ा थाने के उपनिरीक्षक एल जे वाला ने कहा, ‘‘ हमने उसके (कोली के) भाई को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। कोली ने लड़की को खेत में बंधक बना रखा था, जहां वह और उसके भाई मजदूर के तौर पर काम करते थे।’’ वाला ने कहा, ‘‘ खेत के मालिक को लड़की की मौजूदगी के बारे में संदेह हुआ और उसने हमें सूचना दी।’’

राजस्थान के डूंगरपुर की रहने वाली इस लड़की ने पुलिस को बताया कि चार अज्ञात व्यक्तियों ने इस साल अगस्त में कार से उसे अगवा कर लिया। उसमें से एक ने उसके साथ बलात्कार किया और फिर उसने उसे आमीरगढ के निवासी वाडिया कोली के हवाले कर दिया। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘वाडिया कोली ने भी उससे कथित रूप से बलात्कार किया और उसने उसे महेश कोली के हवाले कर दिया।’’ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच जारी है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
 

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग