अहमदाबाद, गुजरात. ये तस्वीरें लॉकडाउन में मासूमों की फजीहत और उनकी हिम्मत दोनों को दिखाती हैं। यह सच है कि लॉकडाउन में फंसे मजदूर बेबस होकर पैदल ही अपने घरों को निकल पड़े हैं। उनके साथ मासूम बच्चे भी हैं। चलते-चलते रास्ते में उनके जूते-चप्पल टूट गए, बावजूद वे थककर रुक नहीं रहे। उन्होंने मां-बाप के साथ कदम-दर-कदम मिलाते हुए हजारों मील लंबा रास्ता नाप लिया। देखिए लॉकडाउन के दौरान बच्चों से जुड़ीं ऐसी ही कुछ मार्मिक तस्वीरें..