अहमदाबाद में 7वीं मंजिल पर लगी भीषण आग: खिड़की-बालकनी से कूदने लगे लोग, जिंदा जल गई एक लड़की

 गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक बहुमंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी विकराल हो गई कि अफरा-तफरी मच गई। इमारत में फंसे लोग इमारत की खिड़की से कूदने की कोशिश करे लगे। इसी बीच एक बच्ची की इस हादसे में मौत हो गई।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jan 7, 2023 8:31 AM IST / Updated: Jan 07 2023, 04:52 PM IST

अहमदाबाद.  गुजरात के अहमदाबाद शहर से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां एक बहुमंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी विकराल हो गई कि अफरा-तफरी मच गई। इमारत में फंसे लोग इमारत की खिड़की से कूदने की कोशिश करे लगे। इसी बीच एक बच्ची की इस हादसे में मौत हो गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की दर्जनभर गाड़ियां आग बुझाने पहुंची हैं।

लपटों के बीच फंसे लोग चीखते-चिल्लाते रहे 
दरअसल, अग्निकांड का यह हादसा अहमदाबाद शहर के शाहीबाग इलाके में हुआ। जहां शनिवार सुबह 11 मंजिला ऑर्चिड ग्रीन सोसाइटी में एक इमारत की सातवीं फ्लोर पर बने फ्लैट में आग लग गई। इस दौरान लोग चीखने-चिल्लाने लगे। बताया जाता है कि आग की लपटों के बीच करीब 40 से 50 लोग फंस गए। लेकिन फ्लैट में लगी आग की चपेट में एक 17 साल की किशोरी आ गई और उसकी मौत हो गई।

Latest Videos

लपटों के बीच फंसी रह गई लड़की
आग लगते ही फायर ब्रिगेड की करीब 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची। वहीं दमकल विभाग गे कर्मचारी और अधिकारी भी पहुंचे। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया। बताया जाता है कि जिस समय फ्लैट मं आग लगी उस वक्त परिवार के अन्य सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे, सिर्फ एक बच्ची अकेली घर में मौजूद थी। जिसकी इस घटना में जलकर मौत हो गई। फिलहाल किन कारणों से आग लगी है, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है। अधिकारियों का कहना है कि ऊपर की मंजिलों पर कुछ लोग फंसे हो सकते हैं। पहले उनकी कोशिश आग पर काबू पाने की है।

यह भी पढ़े- पंजाब में चाइनीज मांझा बेचने वाले हो जाए अलर्टः सरकार कर सकती है सख्त कार्रवाही, राज्य मंत्री ने दिए आदेश

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना