1 नहीं 2 नहीं आंध्र प्रदेश में होंगी 3 राजधानियां, जगन सरकार ने असेंबली में पेश किया विधेयक

वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी सरकार ने राज्य की तीन राजधानियां बनाने की योजना को आकार देने संबंधी विधेयक सोमवार को आंध्र प्रदेश विधानसभा में पेश किया

अमरावती: वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी सरकार ने राज्य की तीन राजधानियां बनाने की योजना को आकार देने संबंधी विधेयक सोमवार को आंध्र प्रदेश विधानसभा में पेश किया। इसमें विशाखापत्तनम को कार्यकारी राजधानी, अमरावती को विधायी राजधानी और कुर्नूल को न्यायिक राजधानी बनाए जाने का प्रस्ताव है।

‘आंध्र प्रदेश विकेंद्रीकरण एवं सभी क्षेत्रों का समावेशी विकास विधेयक, 2020’ में राज्यों को विभिन्न क्षेत्रों में बांटना और क्षेत्रीय नियोजन तथा विकास बोर्डों की स्थापना करना भी शामिल है। इससे पहले मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल बैठक ने विधेयक के मसौदे को मंजूरी दी।

Latest Videos

सुझावों को भी मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी 

राजधानियों के मुद्दे पर मंत्रियों और नौकरशाहों की अधिकार प्राप्त समिति के सुझावों को भी मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी। विस्तारित शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधेयक को पेश करते हुए, वित्त एवं विधायी मामलों के मंत्री बुगना राजेंद्रनाथ ने कहा कि सरकार ने विकेंद्रीकरण एवं सभी क्षेत्रों के समावेशी विकास के लिए नया कानून बनाने का फैसला लिया है, ताकि राज्य में ‘‘संतुलित एवं समावेशी विकास’’ सुनिश्चित किया जा सके।

नए विधेयक का बनाया गया हिस्सा

ग्रामीण एवं (निकाय)वार्ड सचिवालय प्रणाली जिसे सरकार बीते अक्टूबर में लाई थी उसे अब वैधानिक दर्जा मिल गया है क्योंकि इसे इस नए विधेयक का हिस्सा बनाया गया है। अधिकार प्राप्त समिति के सुझावों के हवाले से मंत्री ने कहा, ‘‘क्षेत्रीय असंतुलन और समान विकास के अभाव से राज्य की आबादी के कुछ तबकों में वंचित रहने की भावना पैदा हो रही है। इसका तार्किक समाधन होगा वितरित विकास और विकेंद्रीकृत प्रशासन जिससे विभिन्न क्षेत्रों के लोग सामाजिक-आर्थिक प्रगति का समान रूप से लाभ उठा सकें।’’

तेदेपा सदस्यों ने इस विधेयक पर आपत्ति जताई और विधानसभा अध्यक्ष के आसन के समक्ष पहुंच गए। हंगामे के बीच सरकार आंध्र प्रदेश राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण अधिनियम, 2014 को रद्द करने के लिए एक अन्य विधेयक लायी।

हालांकि, सरकार को विधेयकों को मंजूरी दिलवाने में मुश्किलें आ सकती हैं क्योंकि कल से शुरू हो रहे विधान परिषद् के सत्र में सत्तारूढ़ दल को बहुमत प्राप्त नहीं है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा