आईसीजी और गुजरात ATS को बड़ी सफलता, पाकिस्तानी नाव से 350 करोड़ की हेरोइन बरामद, 6 लोग हिरासत में

इंडियन कोस्ट गार्ड और गुजरात एटीएस को संयुक्त ऑपरेशन में बड़ी सफलता हाथ लगी है। भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात एटीएस के साथ एक संयुक्त अभियान में पाकिस्तानी नाव में सवार 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।

गुजरात.  इंडियन कोस्ट गार्ड और गुजरात एटीएस को संयुक्त ऑपरेशन में बड़ी सफलता हाथ लगी है। भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात एटीएस के साथ एक संयुक्त अभियान में पाकिस्तानी नाव में सवार 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। टीम ने उनके पास से 50 किलोग्राम हेरोइन भी बरामद की है। जिसकी बाजार में कुल कीमत 350 करोड़ रुपये के आसपास बताई जा रही है। इस नाव को आगे की जांच के लिए जखऊ बंदरगाह ले जाया गया है।

भारतीय तटरक्षक (आईसीजी ) के अधिकारी ने बताया कि उन्हें पाकिस्तानी नाव की सूचना मिली थी। जिसके बाद आज सुबह घेराबंदी करके एक पाकिस्तानी नाव अल साकर में सवार 6 लोगों को  350 करोड़ रुपये की कीमत की हेरोइन के साथ पकड़ा गया है। अधिकारी के अनुसार, पाकिस्तानी नाव को और उनमें सवार लोगों को अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास पकड़ा गया है।  पिछले एक साल में आईसीजी द्वारा एटीएस के साथ यह छठा ऑपरेशन है। वहीं, एक महीने से भी कम समय में दूसरी घटना है, जब आईसीजी ने ड्रग्स से लदी नाव को पकड़ा है।

Latest Videos

पहले भी पकड़ी गई थी पाकिस्तानी नाव
बता दें कि इसके पहले 14 सितंबर को लगभग 200 करोड़ रुपये की 40 किलोग्राम हेरोइन के साथ एफएम पाकिस्तानी नाव से पकड़ी गई थी। ड्रग्स लदी पाकिस्तानी नाव को भारतीय जल सीमा क्षेत्र के 6 मील अंदर से पकड़ा गया था। भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात आतंकवाद विरोधी दस्ते की संयुक्त कार्रवाई में ये पाकिस्तानी नाव पकड़ी गई थी। इसके अलावा नौका चालक दल के सदस्य छह पाकिस्तानी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया था।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts