पेट्रोल-डीजल सस्ता होने से सरकारी खजाने पर पड़ेगा असर, राजकोषीय घाटा भी बढ़ेगा, जानिए क्या कहता है रिपोर्ट..

डीजल और पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी में कटौती से जहां आम आदमी को राहत मिली है, वहीं सरकार के इस कदम से खजाने में 45,000 करोड़ रुपये का असर पड़ेगा। इससे राजकोषीय घाटा  भी 0.3 फीसदी बढ़ जाएगा।

नई दिल्ली : डीजल-पेट्रोल (petrol-diesel) पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी घटाकर केंद्र सरकार ने भले ही आम आदमी को राहत दी है। लेकिन, इससे सरकारी खजाने पर 45,000 करोड़ रुपये का असर पड़ेगा। इससे केंद्र का राजकोषीय घाटा भी 0.3 प्रतिशत बढ़ जाएगा। गुरुवार को जारी एक जापानी ब्रोकरेज कंपनी नोमुरा की रिपोर्ट में यह बात कही गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल खपत के हिसाब से, इस आश्चर्यजनक कदम से पूरे वित्त वर्ष के लिए राजकोष पर एक लाख करोड़ रुपये का असर पड़ेगा। यह देश की GDP का 0.45 फीसदी होगा।

राजकोषीय घाटा बढ़ेगा
चालू वित्त वर्ष के सात महीने बीत चुके हैं। इस कदम से बाकी बचे महीनों के लिए, राजकोष पर 45,000 करोड़ रुपये का असर पड़ेगा। इससे चालू वित्त वर्ष में भी राजकोषीय घाटा बढ़ेगा। ब्रोकरेज के मुताबिक अब उसे उम्मीद है कि राजकोषीय घाटा 6.5 प्रतिशत पर आ जाएगा। जबकि, पहले का अनुमान 6.2 प्रतिशत का था। अभी भी यह 6.8 प्रतिशत के लक्ष्य से कम रहेगा।

Latest Videos

एक्साइज ड्यूटी में अब तक की सबसे बड़ी कटौती
बता दें कि केंद्र सरकार ने बुधवार को दीपावली की पूर्व संध्या पर पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की थी। एक्साइज ड्यूटी में कटौती अब तक की सबसे बड़ी कटौती है। इसके साथ ही मार्च 2020 और मई 2020 के बीच पेट्रोल और डीजल पर टैक्स में 13 रुपए और 16 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी का एक हिस्सा वापस ले लिया गया है। उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी से पेट्रोल पर केंद्रीय कर 32.9 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 31.8 रुपए प्रति लीटर हो गया था।

कई राज्यों ने घटाए वैट
हाल के महीनों में कच्चे तेल की कीमतों में वैश्विक स्तर पर उछाल देखा गया है। इस वजह से हाल के हफ्तों में पेट्रोल और डीजल की घरेलू कीमतों में काफी बढ़ोतरी हुई है, जिससे मुद्रास्फीति संबंधी दबाव बढ़ गया है। एक्साइज ड्यूटी को कम करते हुए, केंद्र सरकार ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए राज्यों से पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने का भी आग्रह किया था। इसके बाद दिल्ली (delhi), उत्तर प्रदेश (uttar pradesh), मध्यप्रदेश (madhya pradesh), गोवा (goa), कर्नाटक (karnatka), गुजरात (gujrat) उत्तराखंड (uttarakhand), त्रिपुरा (tripura), हरियाणा (haryana) और बिहार (bihar) में वैट घटाया गया है।

इसे भी पढ़ें-Diwali 2021 : Petro, Diesel के दामों पर Excise duty घटाने पर 12 रुपए तक की कमी, देखें आपके शहर के दाम

इसे भी पढ़ें-Diwali 2021, 4 November : एक घंटे की Muhurta Trading में होता हैं Bumper Profit, देखें आज किस समय करें निवेश

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh