BWF World Championship 2021: पीवी सिंधु का विजय अभियान जारी, मार्टिना रेपिस्का को सीधे सेटों में हराया

Published : Dec 14, 2021, 04:05 PM ISTUpdated : Dec 14, 2021, 05:39 PM IST
BWF World Championship 2021: पीवी सिंधु का विजय अभियान जारी, मार्टिना रेपिस्का को सीधे सेटों में हराया

सार

भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए मंगलवार को वर्ल्ड चैंपियनशिप के दूसरे दौर के मुकाबले में मार्टिना रेपिस्का को सीधे सेटों में 21-7, 21-9 से हरा दिया। 

स्पोर्ट्स डेस्क: डिफेंडिंग चैंपियन पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने मंगलवार को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021 (BWF World Championship 2021) के क्वार्टर फाइनल राउंड में प्रवेश किया। दूसरे दौरके मुकाबले में सिंधु ने स्लोवाकिया की मार्टिना रेपिस्का को हराकर अगले दौर में जगह बनाई। भारतीय खिलाड़ी ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए सीधे सेटों में 21-7, 21-9 से हरा दिया। 

सिंधु ने 10 मिनट में जीता पहला राउंड: 

दो बार ओलंपिक मेडलिस्ट सिंधु पूरे मैच के दौरान मार्टिना पर हावी रही। सिंधु ने इस मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, उन्होंने पहला गेम सिर्फ 10 मिनट में 21-7 से जीत लिया। इसके बाद भी भारतीय खिलाड़ी ने मैच में अपना दबदबा बरकरार रखा। उसने दूसरे गेम में मार्टिना रेपिस्का को 21-9 से हराया। सिंधु ने इस मैच को 24 मिनट में ही अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में सिंधु का खेल काफी शानदार दिखाई दिया। उन्होंने आक्रामक खेल की बदौलत जानदार जीत हासिल की। 

सिंधु पिछले हफ्ते बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स में उपविजेता रही और पूरे टूर्नामेंट में टॉप फॉर्म में रही। इस मेगा टूर्नामेंट में भी भारत की इस शीर्ष शटलर से काफी उम्मीदें हैं। खासकर स्पेनिश सुपरस्टार कैरोलिना मारिन की अनुपस्थिति में जो चोट के कारण बाहर हैं। ऐसे में सिंधु का रास्ता काफी आसान माना जा रहा है। टूर्नामेंट स्पेन के ह्यूएलवा में पलासियो डी लॉस डेपोर्ट्स में आयोजित हो रहा है। ह्यूएलवा कैरोलिना मारिन का गृहनगर भी है। मंगलवार को सिंधु के अलावा किदांबी श्रीकांत, साई प्रणीत, लक्ष्य सेन भी मुकाबला खेल रहे हैं। 

पिछले एक माह में सिंधु तीन बड़े टूर्नामेंटों को जीतने से चूकी हैं। इस दौरान सिंधु इंडोनेशिया मास्टर्स, इंडोनेशिया ओपन और वर्ल्ड टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल तक पहुंच थी लेकिन खिताब नहीं जीत सकी। इस बार उनसे खिताबी जीत की उम्मीद है। भारतीय खिलाड़ी इस टूर्नामेंट को जीतकर साल का समापन शानदार ढंस से करना चाहेंगी। बैडमिंटन वर्ल्ड रैंकिंग में सिंधु दुनिया की 7वें नंबर की खिलाड़ी हैं। 

यह भी पढ़ें: 

World Tour Finals: फाइनल मुकाबले में पीवी सिंधु को मिली हार, साउथ कोरिया की सेयॉन्ग ने जीता खिताब

Indonesia Open: लगातार तीसरे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हारी पीवी सिंधु

BWF एथलीट आयोग में फिर से चुनाव के लिए खड़ी होंगी पीवी सिंधु

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Read more Articles on

Recommended Stories

बाप रे बाप: 200 रुपए में एक लीटर पेट्रोल, भारत के इस राज्य में बुरी हालत
'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?