BWF World Championship 2021: पीवी सिंधु का विजय अभियान जारी, मार्टिना रेपिस्का को सीधे सेटों में हराया

भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए मंगलवार को वर्ल्ड चैंपियनशिप के दूसरे दौर के मुकाबले में मार्टिना रेपिस्का को सीधे सेटों में 21-7, 21-9 से हरा दिया। 

स्पोर्ट्स डेस्क: डिफेंडिंग चैंपियन पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने मंगलवार को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021 (BWF World Championship 2021) के क्वार्टर फाइनल राउंड में प्रवेश किया। दूसरे दौरके मुकाबले में सिंधु ने स्लोवाकिया की मार्टिना रेपिस्का को हराकर अगले दौर में जगह बनाई। भारतीय खिलाड़ी ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए सीधे सेटों में 21-7, 21-9 से हरा दिया। 

सिंधु ने 10 मिनट में जीता पहला राउंड: 

Latest Videos

दो बार ओलंपिक मेडलिस्ट सिंधु पूरे मैच के दौरान मार्टिना पर हावी रही। सिंधु ने इस मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, उन्होंने पहला गेम सिर्फ 10 मिनट में 21-7 से जीत लिया। इसके बाद भी भारतीय खिलाड़ी ने मैच में अपना दबदबा बरकरार रखा। उसने दूसरे गेम में मार्टिना रेपिस्का को 21-9 से हराया। सिंधु ने इस मैच को 24 मिनट में ही अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में सिंधु का खेल काफी शानदार दिखाई दिया। उन्होंने आक्रामक खेल की बदौलत जानदार जीत हासिल की। 

सिंधु पिछले हफ्ते बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स में उपविजेता रही और पूरे टूर्नामेंट में टॉप फॉर्म में रही। इस मेगा टूर्नामेंट में भी भारत की इस शीर्ष शटलर से काफी उम्मीदें हैं। खासकर स्पेनिश सुपरस्टार कैरोलिना मारिन की अनुपस्थिति में जो चोट के कारण बाहर हैं। ऐसे में सिंधु का रास्ता काफी आसान माना जा रहा है। टूर्नामेंट स्पेन के ह्यूएलवा में पलासियो डी लॉस डेपोर्ट्स में आयोजित हो रहा है। ह्यूएलवा कैरोलिना मारिन का गृहनगर भी है। मंगलवार को सिंधु के अलावा किदांबी श्रीकांत, साई प्रणीत, लक्ष्य सेन भी मुकाबला खेल रहे हैं। 

पिछले एक माह में सिंधु तीन बड़े टूर्नामेंटों को जीतने से चूकी हैं। इस दौरान सिंधु इंडोनेशिया मास्टर्स, इंडोनेशिया ओपन और वर्ल्ड टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल तक पहुंच थी लेकिन खिताब नहीं जीत सकी। इस बार उनसे खिताबी जीत की उम्मीद है। भारतीय खिलाड़ी इस टूर्नामेंट को जीतकर साल का समापन शानदार ढंस से करना चाहेंगी। बैडमिंटन वर्ल्ड रैंकिंग में सिंधु दुनिया की 7वें नंबर की खिलाड़ी हैं। 

यह भी पढ़ें: 

World Tour Finals: फाइनल मुकाबले में पीवी सिंधु को मिली हार, साउथ कोरिया की सेयॉन्ग ने जीता खिताब

Indonesia Open: लगातार तीसरे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हारी पीवी सिंधु

BWF एथलीट आयोग में फिर से चुनाव के लिए खड़ी होंगी पीवी सिंधु

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट