Chhath Puja 2021: जानिए दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद की तैयारी, पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में ये इंतजाम किए

छठ पूजा (Chhath Puja 2021) को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi police)ने तैयारी की है और लोगों से कहा कि गाइडलाइन का पालन करें। गाजियाबाद (Ghaziabad) में रूट डायवर्ट किया गया। गाजियाबाद में मोहननगर चौराहे से मेरठ तिराहे की जाने वाले सभी भारी और कमर्शियल वाहन यूपी गेट के रास्ते घूमकर अपनी मंजिल तक जा सकेंगे। 

नई दिल्ली। छठ पूजा  (Chhath Puja 2021) को लेकर पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi- NCR) में भी इंतजाम किए हैं। यहां हिंडन नदी के किनारे 10 और 11 नवंबर को होने वाली छठ पूजा को लेकर गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन की एडवाइजरी जारी की है। जिसके तहत मेरठ तिराहे से मोहननगर चौराहे की तरफ जाने वाले भारी और व्यवसायिक वाहन मोहननगर ना जाकर एनएच  9 के रास्ते निकल सकेंगे। वहीं, दिल्ली पुलिस ने भी पूरी व्यवस्था कर ली है। 

मोहननगर चौराहे से मेरठ तिराहे की जाने वाले सभी भारी और कमर्शियल वाहन यूपी गेट के रास्ते घूमकर निकल सकेंगे। मेरठ रोड से गाजियाबाद मोहननगर आने वाले सभी भारी और कमर्शियल वाहन नई गंगाजल लिंक रोड के रास्ते एनएच 9 की तरफ से अपनी मंजिल तक जाएंगे। हिंडन पुलिस चौकी और वसुंधरा रेलवे ब्रिज के मध्य सभी ट्रैफिक यातायात का प्रवेश और आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। 

Latest Videos

दिल्ली में ये तैयारी
दिल्ली सरकार और डीडीएमए ने छठ पूजा के लिए शहर भर में साइट्स को चिह्नित किया है। उसी के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने मौके पर पुख्ता इंतजाम किए हैं। दिल्ली पुलिस पीआरओ चिन्मय बिस्वाल का कहना था कि हम लोगों से डीडीएमए दिशा-निर्देशों और COVID नियमों के अनुसार पर्व मनाने का अनुरोध करते हैं।

नोएडा में तैयार किए गए घाट
नोएडा प्राधिकरण ने भी छठ के लिए खास इंतजाम किए हैं। इस बार यहां के सेक्टर 25 स्पाइस मॉल के पास छठ घाट का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा काशीराम कॉलोनी और सेक्टर 45 में छठ पर्व के अवसर पर घाट की व्यवस्था की गई है। नोएडा के ही सेक्टर 63 ए में भी घाट बनाने की तैयारी पूरी हो गई है। इसके साथ ही सेक्टर 71 में कई सालों से हो रहा आयोजन इस बार सेक्टर 71 के पेट्रोल पंप के पीछे पार्क में किया जाएगा। जबकि सेक्टर 74, 77, 116 व 117 क्रॉसिंग में भी त्योहार के लिए बिहार और पूर्वांचल के लोगों के लिए घाट बनवाया गया है। सेक्टर 110, 129 में भी महापर्व से जुड़े श्रद्धालुओं के लिए घाट का इंतजाम किया गया है।

Chhath Puja 2021 : यहां अपनी लाडली के लिए छठ पूजा करते हैं पिता, बेटियों को बचाने निभाई जाती है अनोखी परंपरा..

Chhath 2021: 10 नंवबर छठ पूजा का सबसे खास दिन, इन राज्यों में किया छुट्टी का ऐलान..देखिए लिस्ट जहां हॉलीडे

Chhath Song: आम्रपाली दुबे और निरहुआ का गाना 'दऊरा में दिया बारा बलम' रिलीज, छठ पर खूब पसंद किया जा रहा सॉन्ग

Share this article
click me!

Latest Videos

अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड