उत्तराखंड सीएम का दावा- मां गंगा की कृपा से नहीं फैलेगा कोरोना

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने नवरात्र, विवाह समारोह और रमजान को देखते हुए आमजन की सुविधा के लिए नाइट कर्फ्यू में ढ़ील की है। अब रात दस बजे की बजाय साढ़े दस बजे से लागू करने के निर्देश दिए हैं। ये उन्हीं स्थानों के लिए है, जहां पहले से ही रात्रि कर्फ्यू लागू है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 13, 2021 10:44 AM IST / Updated: Apr 13 2021, 04:15 PM IST

देहरादून (Uttarakhand) । उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित कुंभ को लेकर सीएम तीरथ सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका कहना है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कुंभ की तुलना मरकज से नहीं की जा सकती, क्योंकि वो बंद कमरे में है, जबकि कुंभ खुले में है। उन्होंने कहा कि मां गंगा के आशीर्वाद से यहां कोरोना नहीं फैलेगा।

नाइट कर्फ्यू ढ़ील
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने नवरात्र, विवाह समारोह और रमजान को देखते हुए आमजन की सुविधा के लिए नाइट कर्फ्यू में ढ़ील की है। अब रात दस बजे की बजाय साढ़े दस बजे से लागू करने के निर्देश दिए हैं। ये उन्हीं स्थानों के लिए है, जहां पहले से ही रात्रि कर्फ्यू लागू है। 

Latest Videos

ताकि हो सके माल की लोडिंग-अनलोडिंग 
नाइट कर्फ्यू में देहरादून नगर निगम के क्षेत्र शामिल किए गए। वहीं, गढ़ी कैंट बोर्ड और क्लेमेनटाउन का क्षेत्र भी प्रतिबंध के दायरे में रहेगा। इस दौरान व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे, लेकिन उनके वाहनों के आवागमन की छूट रहेगी। ताकि वह माल की लोडिंग-अनलोडिंग कर सकें। इसमें फल-सब्जी, दूध, पेट्रोल/डीजल, गैस आपूर्ति, चिकित्सा सेवा से संबंधित वाहन शामिल रहेंगे।

इन्हें मिलेगी छूट
जो लोग दूसरे राज्यों से हवाई जहाज, ट्रेन या बस से आ रहे हैं, उन्हें भी कर्फ्यू से छूट रहेगी। दूसरे राज्य से आवागमन करने पर निजी वाहनों के संचालन की भी छूट होगी। सिर्फ संबंधित यात्रियों को यात्रा से संबंधित टिकट/टोल पर्ची आदि का विवरण रखना होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata Funeral: उम्र में 55 साल छोटे शांतनु नायडू कैसे बने रतन टाटा के खास?
गिद्धों को नहीं दिया शव फिर कैसे हुआ Ratan Tata का अंतिम संस्कार
पंचतत्व में विलीन हुए Ratan Tata, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
Ratan Tata Death: कौन हैं वो 5 लोग, जिन्हें माना जा रहा टाटा ग्रुप का फ्यूचर
Ratan Tata को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे मुकेश औऱ नीता अंबानी #Shorts