अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी को लिखा लेटर, TMC द्वारा कांग्रेसियों का घर लूटने-तोड़फोड़ का आरोप

Published : Sep 03, 2021, 05:10 PM IST
अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी को लिखा लेटर, TMC द्वारा कांग्रेसियों का घर लूटने-तोड़फोड़ का आरोप

सार

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को पत्र लिखकर मुर्शिदाबाद में टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेसियों के उत्पीड़न की बात कही गई है। 

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को पत्र लिखकर मुर्शिदाबाद में टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेसियों के उत्पीड़न की बात कही गई है। चौधरी ने कहा कि वह बनर्जी का ध्यान टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए कुछ अत्याचारों की ओर आकर्षित करना चाहते हैं, जिन्होंने 2 सितंबर को दिन के उजाले में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के स्वामित्व वाले घरों में तोड़फोड़ व लूट की गई थी। 

कांग्रेस सांसद के अनुसार, बनर्जी को यह जानकर आश्चर्य होगा कि स्थानीय पुलिस प्रशासन के सामने लूटपाट और हिंसा की घटनाओं को अंजाम दिया गया। चौधरी ने कहा कि यह जरूरी है कि इन उपद्रवियों से तुरंत निपटा जाए।

पत्र में उन्होंने कहा, "आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि पूरी लूटपाट और हिंसा स्थानीय पुलिस प्रशासन के आंखों के सामने हुई थी। इस स्थिति में, जो उस क्षेत्र में व्याप्त है, इन उपद्रवियों के खिलाफ तत्काल प्रशासनिक कार्रवाई की मांग करता है।"

उन्होंने आगे कहा कि आपसे इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया जाता है ताकि एक विशेष क्षेत्र में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति को रोका जा सके और उन पीड़ितों को भी न्याय सुनिश्चित किया जा सके।

पश्चिम बंगाल में हुई चुनाव बाद हिंसा पर कुछ दिनों पहले कोर्ट सख्त

इस हफ्ते की शुरुआत में, पश्चिम बंगाल सरकार ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। कोर्ट ने अदालत की निगरानी में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को कथित हत्याओं और महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जांच करने का निर्देश दिया गया था। यह हिंसा बंगाल चुनाव संपन्न होने के बाद हुई थी। 
उधर, बीजेपी ने भी ममता सरकार को हिंसा के मामलों और जांच पर घेरा है। बीजेपी के राज्य अध्यक्ष दिलीप घोष ने गुरुवार को कहा कि उच्च न्यायालय ने आदेश दिया है और सीबीआई मामले की जांच कर रही है। राज्य सरकार इतनी डरी हुई क्यों है? वे जांच को रोकने के लिए उच्चतम न्यायालय जा रहे हैं। वे केवल यही कहते हैं कि सीबीआई किसी काम की नहीं है और वह कुछ नहीं कर सकती। अगर यह सच है तो वे सीबीआई से क्यों डरते हैं? उन्होंने कहा कि जब वह (ममता बनर्जी) विपक्ष में थीं, तो वह हर चीज की सीबीआई जांच की मांग करती थीं। अब जब वह मुख्यमंत्री बन गई हैं, तो सीबीआई और ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियां ​​​​अचानक खराब हो गई हैं। 

इसे भी पढे़ं:

EEF की बैठक में VC के जरिये मोदी ने पुतिन के विजन को सराहा-'भारत और रूस की दोस्ती कोरोनाकाल में भी खरी उतरी'

भारत विकसित करेगा एयर लांच्ड अनमैन्ड एरियल व्हीकल, यूएसए के साथ किया समझौता

भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में दिखाया दमखम, दुश्मन देश के होश उडे़

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

Republic Day Alert: नोएडा-अहमदाबाद के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस मोड में एक्शन
दो गांव, एक पैटर्न: पहले 300, अब मार दिए गए 100 कुत्ते? जांच में चौंकाने वाले संकेत