स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि उसके पिता 17 मार्च को विदेश से लौटे था और उनमें भी कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। परिवार के दो अन्य सदस्य चिकित्सकीय निगरानी में हैं।
कासरगोड. केरल में सामने आये कोरोना वायरस के नए मामलों में कासरगोड में इसी महीने एसएसएलसी की परीक्षा देने वाली कक्षा 10 की एक छात्रा भी शामिल है।
कासरगोड में अब तक 34 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि उसके पिता 17 मार्च को विदेश से लौटे था और उनमें भी कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। परिवार के दो अन्य सदस्य चिकित्सकीय निगरानी में हैं। सूत्रों ने बताया कि उन लोगों को ढूंढा जा रहा है कि जिनके इस छात्रा के संपर्क में आने का संदेह है। वैसे 19 मार्च को जब इस प्रभावित छात्रा ने परीक्षा दी थी तब कक्षा में कम से कम 19 अन्य विद्यार्थी भी थे।
शुक्रवार को 39 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी, इनमें 34 मामले सबसे अधिक प्रभावित कासरगोड के ही हैं।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)