स्कूटर रोकने पर पुलिसवाले से भिड़ गई नशे में टल्ली महिला

सार

नशे की हालत में झूमते-झामते स्कूटर पर जा रहे एक शख्स और उसकी महिला साथी को रोकने पर झगड़ा हो गया। महिला ने पुलिसकर्मी के साथ झूमाझटकी कर दी। घटना मंगलवार शाम मायापुरी की है।

दिल्ली. मायापुरी इलाके में मंगलवार शाम करीब 7 बजे एक महिला ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ बदतमीजी कर दी। घटना का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है। महिला और उसका साथी स्कूटर से जा रहे थे। दोनों नशे की हालत में थे। दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक पुलिस में तैनात एएसआई सुरेंदर की शिकायत पर माधुरी और अनिल कुमार पांडे को गिरफ्तार किया है।
 
बताया जाता है कि दोनों बगैर हेलमेट थे और रेड लाइट पर जेब्रा क्रॉसिंग से आगे खड़े हो गए थे। जब पुलिसवाले ने उन्हें समझाइश दी, तो महिला उससे उलझ गई। पुलिसवाले द्वारा गाड़ी के कागजात मांगने पर महिला उसके साथ धक्का-मुक्की करते हुए पूछने लगी कि उसने किया क्या है? अनिल पूर्व सैनिक बताया गया है। जब वहां मौजूद लोगों ने महिला को रोका, तो वो उनसे भी भिड़ गई।
"

Share this article
click me!

Latest Videos

India US Tariff War: ट्रंप के टैरिफ से भारत के इस उद्योग को नहीं हुआ नुकसान,बढ़ गए इसके शेयर के दाम
'खड़गे साहब बजाओ ताली...', Ramdas Athawale का मजाकिया अंदाज़ और सांसदों के चेहरे पर ला दी मुस्कान