गरीब पिता की मजबूरी! एंबुलेंस ने मांगी मोटी रकम तो बाइक पर 90 किमी ले गया बेटे का शव, देखें वायरल वीडियो

Published : Apr 27, 2022, 12:14 PM ISTUpdated : Apr 27, 2022, 12:21 PM IST
गरीब पिता की मजबूरी! एंबुलेंस ने मांगी मोटी रकम तो बाइक पर 90 किमी ले गया बेटे का शव, देखें वायरल वीडियो

सार

तिरुपति जिले में एक पिता अपने बेटे का शव अस्पताल में एंबुलेंस होने के बावजूद बाइक से ले जाने को मजबूर हुआ। एंबुलेंस चालकों ने सिर्फ 90 किमी जाने के लिए मजबूर पिता से दस हजार रुपए की मोटी रकम मांगी थी, जिसे वह देने में असमर्थ था। 

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले से हैरान और शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मजबूर पिता को अपने बेटे का शव सिर्फ इसलिए बाइक पर लेकर 90 किमी दूर अस्पताल से घर जाना पड़ा, क्योंकि अस्पताल प्रबंधन और एंबुलेंस ने शव घर पहुंचाने के लिए मोटी रकम मांगी थी। यह रकम गरीब पिता के लिए काफी ज्यादा थी, इसलिए उसे बाइक पर ही शव घर तक ले जाना पड़ा। 

दरअसल, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पिता बेटे के शव को कंधे पर रखकर इधर-उधर घूम रहा है। वहीं, पास में एंबुलेंस खड़ी है, जबकि बगल में ही एक लड़का बाइक लिए हुए है। पिता स्ट्रेचर के बच्चे के शव को कंधे पर रखता है। कुछ सोचता है। इसके बाद बाइक सवार उससे कुछ कहता है और पिता कंधे पर ही बेटे का शव रखे बाइक पर बैठ जाता है। 

 

 

पूर्व सीएम के ट्वीट से मचा हंगामा 
नायडू ने यह ट्वीट करते हुए लिखा मेरा दिल मासूम जेसावा के लिए रो रहा है। बेटे की तिरुपति के रुइया अस्पताल में मौत हो गई, जबकि पिता एंबुलेंस सेवा के लिए परेशान होता रहा, मगर यह उसे नहीं मिली। शव वाहन ने भी इंकार कर दिया। निजी एंबुलेंस सर्विस वालों ने 90 किमी जाने के लिए दस हजार की मोटी रकम मांगी, जिसे पिता देने में असमर्थ था। नायडू के इस ट्वीट के पास राज्य की राजनीति में हंगामा मच गया। अस्पताल प्रबंधन हरकत में आया और अब खानापूर्ति करते हुए जांच बैठा दी गई है। 

एंबुलेंस चालकों ने मांगी मोटी रकम
घटना बीते सोमवार देर रात की है। यहां अन्नामाया जिले के चितवाल मंडल गांव निवासी एक शख्स अपने दस साल के बीमार बेटे का इलाज कराने तिरुपति जिले के वेंकटेश्वरा रामनारायाण रुइया सरकारी अस्पताल ले आया था। बेटे की हालत गंभीर देख अस्पताल प्रबंधन ने उसे भर्ती कर लिया, मगर सोमवार रात उसकी मौत हो गई। एंबुलेंस से घर ले जाने की बात हुई, मगर रकम इतनी ज्यादा थी कि वह पिता देने में असमर्थ था। इसके बाद शव बाइक पर ले जाना पड़ा। 

हटके में खबरें और भी हैं..

बस बहुत हुआ, इससे ज्यादा ड्यूटी नहीं कर सकता, यह कह कर ड्राइवर बीच रास्ते ट्रेन से उतर गया

कौवे ने लिया पहला कश तो हुआ ये हाल, इसके बाद लगी ऐसी लत रोज आकर छीनकर पीने लगा सिगरेट

एलन मस्क के पास कभी खाने को नहीं थे पैसे, आज बन गए ट्विटर के मालिक 

ऐसी मौत न मिले, कुत्तों ने खरगोश के किए 3 टुकड़े और कच्चा चबा गए, कमजोर दिल वाले वीडियो न देखें

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

सोमनाथ मंदिर में नारी शक्ति का चमत्कार, 363 महिलाएं कमा रहीं सालाना 9 करोड़
रोज़ी-रोटी की कीमत मार खाकर चुकाई, Zepto डिलीवरी एग्जीक्यूटिव के साथ बहुत बुरा हुआ