अंकित गुर्जर की मौत कैसे हुई थी...अब सीबीआई खोलेगी राज, पोस्टमॉर्टम में मिले थे कई संकेत

दिल्ली की तिहाड़ जेल में हुई अंकित गुर्जर हत्या मामले की जांच हाईकोर्ट ने बुधवार को सीबीआई को सौंप दी। बताया जा रहा है कि अदालत पुलिस की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 8, 2021 9:45 AM IST / Updated: Sep 08 2021, 04:05 PM IST

दिल्ली. दिल्ली की तिहाड़ जेल में हुई अंकित गुर्जर हत्या मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। हाईकोर्ट ने बुधवार को यह आदेश दिया। बताया जा रहा है कि अदालत पुलिस की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं है। 28 अक्टूबर को मामले की फिर सुनवाई होगी, उससे पहले सीबीआई से केस की रिपोर्ट मांगी गई है।

जेल अधिकारी ने की थी बेहरमी से पिटाई
दरअसल, अंकित गुर्जर के परिजनों ने हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी। परिजनों का आरोप था- अंकित की हत्या जेल अधिकारी मीणा ने की थी। अधिकारी ने जेल में अंकित के पास से एक मोबाइल पकड़ा था। इसके बदले मीणा एक लाख रुपए मांग रहा था। 50 हज़ार रु. परिजनों ने दिए भी थे। इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई हुई, जहां मीणा ने अंकित को जमकर पीटा और उसकी मौत हो गई।

Latest Videos

तिहाड़ जेल में हुई थी अंकित की हत्या
बता दें कि अंकित गुर्जर की हत्या के मामले में डिप्टी जेलर समेत 4 लोगों को सस्पेंड किया गया था। पूछताछ के दौरान सामने आया था कि जेल में बंद एक कैदी ने इस घटना का खुद को चश्मदीद बताया था। उसने जेल अधिकारी पर हत्या करने का आरोप लगाया था। उसका कहना था कि जेल अधिकारियों ने ही अंकित की पिटाई की थी, जिसके चलते उसकी जान गई। अंकित 4 अगस्त को तिहाड़ जेल की कारावास में मृत मिला था। गवाहों के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ था कि उसके शरीर पर चोटों के दर्जनों निशान थे।

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दिया इस्तीफा, सामने आ रही ये बड़ी वजह

कई राज्यों में गुंड़ागर्दी करता था अंकित गुर्जर
दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने मई 2020 में अंकित को मकोका के तहत दर्ज मामलों में गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ रंगदारी, हत्या का प्रयास, अपहरण सहित 2 दर्जन से ज्यादा मामले थे। वह दिल्ली-पंजाब हरियाणा से लेकर यूपी तक अपनी गुर्जर गैंग चलाता था। पुलिस ने उसे पकड़ने पर एक लाख रुपए से ज्यादा का इनाम घोषित कर रखा था।

यह भी पढ़ें-Assembly elections: भाजपा ने प्रधान को सौंपी UP के प्रभारी की जिम्मेदारी, जानिए बाकी 4 राज्यों में कौन?

Share this article
click me!

Latest Videos

तिरुपति मंदिर प्रसादम में कीड़े? घी पर घमासान के बाद अब क्या है नया बवाल । Tirupati Anna Prasadam
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
सामने आई Bigg Boss 18 के घर की PHOTOS, देखें कोने-कोने की झलक
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें