बच्ची होमवर्क के बहाने बना रही थी अलग ही प्लान, मां ने कॉपी पढ़ी तो रह गई शॉक्ड

Published : Oct 02, 2019, 07:06 PM ISTUpdated : Oct 02, 2019, 07:09 PM IST
बच्ची होमवर्क के बहाने बना रही थी अलग ही प्लान,  मां ने कॉपी पढ़ी तो रह गई शॉक्ड

सार

बेटी के हावभाव देखकर मां को अजीब सा लगा तो उसने पूछा क्या हुआ तो उसने कुछ कहने से इंकार कर दिया। लेकिन जब महिला ने चुपके से कॉपी को देखा तो पता चला बच्ची अपना सुसाइड नोट लिख रही थी। 

अमरेली (गुजरात). एक मासूम बच्ची अपने साथ हो रहे घिनौने अपराध को चुपचाप सहती रही। उसने किसी से इसका जिक्र तक नहीं किया। एक दिन जब वो होमवर्क के बहाने चुपके से सुसाइड नोट लिख रही थी तो मां ने उसकी कॉपी को देखा लिया। महिला ने जब पूरा नोट पढ़ा तो वह शॉक्ड हो गई।

 मां ने बच्ची की कॉपी देखी तो हैरान थी वो...
दरअसल, जब मसूम कॉपी में लिख रही थी तो वह डरी हुई थी। उसके बेटी के हावभाव देखकर मां को अजीब सा लगा तो उसने पूछा क्या हुआ तो उसने कुछ कहने से इंकार कर दिया। लेकिन जब महिला ने चुपके से कॉपी को देखा तो पता चला बच्ची अपना सुसाइड नोट लिख रही थी। उसने पेज पर अपने साथ हुई दरिंदगी के बारे में भी लिखा हुआ था।

इस वजह से किया मरने का फैसला...
बुधवार को महिला ने पुलिस को बताया कि, मासूम के साथ उसका मौसेरा भाई और आरोपी के पांच दोस्तों ने रेप किया था। वह अंदर से पूरी तरह से टूट चुकी थी, किसी को कुछ बताने के लिए तैयार नहीं थी। कुछ दिनों से वह ठीक से बात भी नहीं कर रही थी। इसलिए उसने खुद को इस तरह खत्म करने का फैसला लिया और सुसाइड नोट लिखने लगी।

PREV

Recommended Stories

तड़पता रहा युवक, हाथ जोड़ गिड़गिड़ाती रही पत्नी…फिर भी नहीं मिली मदद-झकझोर देने वाला Video
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा: बिष्णुपुर के सीमावर्ती गांव में गोलीबारी, एक घायल! जानिए वजह