Goa Election 2022 : एक दिन में भाजपा को दोहरा झटका, MLA माइकल लोबो के बाद प्रवीण जांटे ने पार्टी को कहा गुडबाय

सोमवार सुबह सियासी हलचल बढ़ाते हुए पार्टी विधायक माइकल लोबो ने इस्तीफा दे दिया तो दोपहर होते-होते मायिम विधानसभा से विधायक प्रवीण जांटे ने भी पार्टी को गुडबाय कह दिया। हालांकि उनके इस्तीफे की वजह साफ नहीं हो सकी है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 10, 2022 10:33 AM IST / Updated: Jan 10 2022, 04:08 PM IST

पणजी : गोवा में अगले महीने विधानसभा चुनाव (Goa Election 2022) होने जा रहे हैं लेकिन उससे पहले बीजेपी (BJP) के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। सोमवार को पार्टी को एक नहीं दो-दो झटके लगे हैं। सुबह सियासी हलचल बढ़ाते हुए पार्टी विधायक माइकल लोबो ने इस्तीफा दे दिया तो दोपहर होते-होते मायिम विधानसभा से विधायक प्रवीण जांटे ने भी पार्टी को गुडबाय कह दिया। हालांकि उनके इस्तीफे की वजह साफ नहीं हो सकी है। जानकारी के मुताबिक लोबो कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। वहीं जांटे के MGP में शामिल होने की संभावना है। वहीं एक ही दिन में दो इस्तीफों से सियासी पारा गर्म हो गया है।

लोबो ने छोड़ा भाजपा का दामन
सोमवार सुबह गोवा के राजनीति गलियारों में उस वक्त हलचल मच गई थी, जब भाजपा विधायक माइकल लोबो (Michael Lobo) ने पार्टी का दामन छोड़ दिया था। उन्होंने राज्य कैबिनेट में मंत्री पद से इस्तीफा दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमें पार्टी में देखा जाता है, उससे मैं तो परेशान था ही, मेरे साथ पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थकों में भी भारी रोष था। उन्होंने कहा कि आगे क्या कदम उठाना है, इस बारे में फैसला लूंगा। हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि कलंगुट की जनता मेरे फैसले का सम्मान करेगी।

भाजपा ने दरकिनार किया
लोबो ने आगे कहा कि मैं नहीं देखता कि मनोहर पर्रिकर की विरासत को आगे बढ़ाया जा रहा है। उनका समर्थन करने वाले कार्यकर्ताओं को भाजपा ने दरकिनार कर दिया है। मैं अन्य राजनीतिक दलों के साथ बातचीत कर रहा हूं। जिस तरह से हमें और पार्टी कार्यकर्ताओं को देखा जाता है, उससे मैं परेशान था। मैं बीजेपी से भी इस्तीफा दूंगा। मैं जिस भी पार्टी में शामिल होऊंगा, वहां ये सुनिश्चित करेंगे कि वे ज्यादातर सीटें जीतें।

गोवा में 14 फरवरी को मतदान
गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होंगे। 14 फरवरी को गोवा में मतदान होंगे जबकि 10 मार्च को नतीजे आएंगे। 21 जनवरी को नामांकन शुरू हो जाएंगे। 28 जनवरी को नामांकन की आखिरी तारीख होगी। कोविड-19 महामारी को देखते हुए चुनाव आयोग ने इस बार सख्त प्रोटोकॉल तैयार किए हैं। इसके अनुसार, 15 जनवरी तक किसी भी रैली, रोड शो और पदयात्रा की इजाजत नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें-Goa Election 2022: गोवा में BJP को बड़ा झटका, माइकल लोबो ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया, जानें कारण...

इसे भी पढ़ें-Goa Election 2022 : कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, देखिए किसे कहां से मैदान में उतारा


 

Share this article
click me!