Goa Election 2022 : कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, देखिए किसे कहां से मैदान में उतारा

गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होंगे। 14 फरवरी को गोवा में मतदान होंगे जबकि 10 मार्च को नतीजे आएंगे। 21 जनवरी को नामांकन शुरू हो जाएंगे। 28 जनवरी को नामांकन की आखिरी तारीख होगी। 

पणजी : गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Election 2022) को देखते हुए कांग्रेस (Congress) ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में सात उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। पहली और दूसरी लिस्ट को मिलाकर कांग्रेस अब तक 17 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। बता दें कि राज्य में कुल 40 विधानसभा सीट है। पिछले चुनाव में कांग्रेस 17 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। लेकिन वर्तमान में उसके पास सिर्फ 2 ही विधायक बचे हैं।

लिस्ट में किस-किस के नाम
कांग्रेस पार्टी की इस नई लिस्ट में जितेंद्र गांवकर, लुई फर्नांडीज, राजेश फलदेसाई, मनीषा शेनवी उसगांवकर और कैप्टन विराटो फर्नांडीज समेत 7 कैंडिडेट्स के नाम शामिल हैं। पार्टी ने जितेंद्र गांवकर को पेरनम से टिकट दिया है। क्रूज सीट से लुई फर्नांडीज को मैदान में उतारा है। इसके अलावा कंबरजुआ सीट से राजेश फलदेसाई, वलपोई से नीषा शेनवी उसगांवकर, डेबोलिम से कैप्टन विराटो फर्नांडीज, कोर्टालिम से ओलेन्सियो साइमोस और नवेलिम से एवेर्टानो फर्टाडो को मैदान में उतारा है। 

Latest Videos

पहली लिस्ट में 10 नाम का ऐलान
बता दें कि दो दिन पहले कांग्रेस पार्टी ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए थे। वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) भी गोवा की 40 विधानसभा सीटों के लिए अभी तक 20 उम्मीदवारों के नाम तय चुकी है। बाकी के उम्मीदवारों के नाम भी जल्द ही सामने आ सकते हैं। 

गोवा में 14 फरवरी को मतदान
गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होंगे। 14 फरवरी को गोवा में मतदान होंगे जबकि 10 मार्च को नतीजे आएंगे। 21 जनवरी को नामांकन शुरू हो जाएंगे। 28 जनवरी को नामांकन की आखिरी तारीख होगी। कोविड-19 महामारी को देखते हुए चुनाव आयोग ने इस बार सख्त प्रोटोकॉल तैयार किए हैं। इसके अनुसार, 15 जनवरी तक किसी भी रैली, रोड शो और पदयात्रा की इजाजत नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें-Goa Election 2022 : चुनाव से ठीक पहले निर्दलीय विधायक प्रसाद गांवकर का इस्तीफा, कहीं ये तो वजह नहीं..

इसे भी पढ़ें-Goa को सभी दलों ने मिलकर राजनीतिक प्रयोगशाला बना दिया, BJP की मदद कर रही ममता बनर्जी की पार्टी - शिवसेना

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'