Goa Election 2022: गोवा में अलग हुई कांग्रेस-शिवसेना-एनसीपी की राह, महाराष्ट्र में बढ़ी तकरार

गोवा में शिवसेना और एनसीपी साथ-साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे, जबकि कांग्रेस अकेले दम चुनाव लड़ेगी। इसको लेकर अब बयानबाजी भी सामने आ रही है। माना जा रहा है कि गोवा विधानसभा चुनाव का असर महाराष्ट्र में तीनों दलों के गठबंधन पर पड़ सकता है।

पणजी : महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक साथ सरकार चलाने वाली कांग्रेस-शिवसेना और NCP की राह गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Election 2022) में अलग हो गई है। गोवा में शिवसेना (Shiv Sena) और एनसीपी साथ-साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे, जबकि कांग्रेस अकेले दम चुनाव लड़ेगी। इसको लेकर अब बयानबाजी भी सामने आ रही है। माना जा रहा है कि गोवा विधानसभा चुनाव का असर महाराष्ट्र में तीनों दलों के गठबंधन पर पड़ सकता है।

कांग्रेस पर बरसे संजय राउत
शिवसेना के राज्यसभा सांसद सजंय राउत (Sanjay Raut) ने कांग्रेस की तरफ से गठबंधन को लेकर जवाब न मिलने पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा है कि हमने कोशिश की लेकिन कांग्रेस के नेताओं को लगता है कि वे चुनाव में अपने दम पर बहुमत हासिल कर सरकार बना लेंगे। हमने कांग्रेस के साथ चर्चा की लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला। शिवसेना और राकांपा ने गोवा में महाराष्ट्र की तरह 'महा विकास अघाड़ी' बनाने की कोशिश की, लेकिन कांग्रेस नेताओं को लगता है कि वे अपने दम पर बहुमत हासिल कर सकते हैं।

Latest Videos

10 सीट भी नहीं जीत पाएगी कांग्रेस - राउत
इससे पहले 13 जनवरी को संजय राउत ने कहा था कि गोवा में कांग्रेस के पास सिर्फ तीन विधायक बचे हैं। विधायकों पार्टी को सामूहिक रूप से छोड़ दिया। शिवसेना और NCP ने कांग्रेस के बुरे दौर में साथ देने का ऑफर दिया था लेकिन पता नहीं कांग्रेस क्या सोच रही है, उसके दिमाग में क्या चल रहा है। अगर ऐसा ही रहा और वह चुनाव में अकेले गई तो उसे करारी हार का सामना करना पड़ेगा। ऐसी स्थिति में कांग्रेस  के लिए 10 का आंकड़ा पाना भी कठिन हो जाएगा।

कांग्रेस का पलटवार
वहीं, शिवसेना की ओर से आए इस बयान पर महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि गठबंधन का फैसला आलाकमान लेता है। महाराष्ट्र में बीजेपी को रोकने के लिए सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने उनकी मदद की। अन्य राज्यों में, कांग्रेस की स्थिति अच्छी है, इसलिए उन्हें (शिवसेना और राकांपा) एक साथ लेने की कोई जरूरत नहीं है।

इसे भी पढ़ें-Goa Election 2022: गोवा में नहीं चलेगा महाराष्ट्र वाला फॉर्मूला,शिवसेना-NCP साथ तो कांग्रेस अकेले लड़ेगी चुनाव

इसे भी पढ़ें-Goa Elections 2022 : क्या अकेले दम चुनाव लड़ेगी कांग्रेस...शिवसेना बोली - ऐसा हुआ तो 10 सीट मिलना भी नामुमकिन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts