पांच राज्यों में चुनावी नतीजों के बाद गुजरात जाएंगे PM मोदी, मेगा कार्यक्रम के जरिए टटोलेंगे सियासी नब्ज

GMDC मैदान में पीएम मोदी का एक मेगा कार्यक्रम भी है। इसके साथ ही वे कई अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे। इस सम्मलेन में विशाल सभा दिखाई देने वाली है। जिसे बीजेपी के चुनावी अभियान से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि साल के आखिरी में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 5, 2022 9:59 AM IST / Updated: Mar 05 2022, 03:46 PM IST

गांधीनगर : यूपी समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद बीजेपी (BJP) गुजरात में चुनावी अभियान का आगाज करने जा रही है। 10 मार्च को पांच राज्यों के चुनावी नतीजों के तत्काल बाद 11 और 12 मार्च प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गुजरात दौरे पर जा रहे हैं। जहां पीएम पंचायती राज सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। GMDC मैदान में पीएम मोदी का एक मेगा कार्यक्रम भी है। इसके साथ ही वे कई अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे। इस सम्मलेन में विशाल सभा दिखाई देने वाली है। जिसे बीजेपी के चुनावी अभियान से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि साल के आखिरी में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं।

पीएम के दौरे का चुनावी कनेक्शन
दरअसल, गुजरात में अगले साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। राजनीतिक जानकार पीएम की इस यात्रा को चुनावी अभियान के आगाज से जोड़कर देख रहे हैं। कहा जा रहा है कि साल के अंत में गुजरात के साथ अन्य राज्यों में चुनाव है, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी चुनावी तैयारियों में पहले से ही जुट गई है।

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-Gujarat Budget 2022 : 60 प्लस बुजुर्गों को पेंशन, हजार गांवों को मुफ्त वाईफाई, पीएचडी छात्रों को 1 लाख की मदद

इन कार्यक्रम में पीएम शिरकत करेंगे

11-12 मार्च को पीएम गुजरात में ही रहेंगे। यहां वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंचायती राज सम्मेलन के अलावा, अहमदाबाद नगर निगम के कुछ कार्यक्रमों की अध्यक्षता भी करेंगे। पीएम मोदी के सरदार पटेल स्टेडियम में होने वाले 'खेल महाकुंभ' समारोह में भी मौजूद रहने की भी बात कही जा रही है। इसके साथ ही वे गांधीनगर में रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भी शामिल हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-गुजरात में राहुल गांधी ने द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना की, गूंजा- ‘राधे कृष्णा’ का जाप, देखें तस्वीरें

मां का आशीर्वाद लेंगे

इस दौरे पर पीएम मोदी की मां हीराबेन से भी मुलाकात करने की बात कही जा रही है। कहा यह भी जा रहा है कि पीएम 'खेल महाकुंभ' में शामिल होंग। इस कार्यक्रम के जरिए वे युवाओं के साथ पार्टी का कनेक्शन जोड़ने की कोशिश कर सकते हैं ताकि चुनाव में इसका लाभ मिल सके। कहा यह भी जा रहा है कि अब चुनाव तक पीएम मोदी कई बार राज्य के दौरे पर आ सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें-गुजरात चुनाव लड़ेंगे ओवैसी, राहुल गांधी को बताया वोट कटर; वायनाड जीता; क्योंकि वहां 35% वोटर मुस्लिम हैं

इसे भी पढ़ें-केजरीवाल का बड़ा ऐलान, गुजरात विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी आप

Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts