सार

अगले साल होने जा रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव(Uttar Pradesh Assembly Elections) में 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करने का ऐलान कर चुके AIMIM चीफ ओवैसी ने राहुल गांधी पर तंज कसा है।

नई दिल्ली. ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी को वोट कटवा बताया है। गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे ओवैसी ने कहा कहा कि राहुल गांधी वायनाड से चुनाव इसलिए जीते, क्योंकि वहां 35% मुस्लिम वोट हैं। ओवैसी ने गुजरात में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान भी किया। ओवैसी ने कहा कि 1984 के बाद से गुजरात में कोई मुस्लिम मुख्यमंत्री नहीं है।

यह भी पढ़ें-पंजाब के CM बनते ही चन्नी का पहला ऐलान-किसानों के बिजली व पानी बिल माफ होंगे; कृषि कानूनों का करेंगे विरोध

राहुल गांधी ने अपनी पारंपरिक सीट खो दी
AIMIM चीफ ओवैसी ने कहा-राहुल गांधी ने अपनी पारंपरिक सीट अमेठी खो दी, हमारे पास उम्मीदवार नहीं था। उन्होंने वायनाड जीता क्योंकि लगभग 35% मतदाता अल्पसंख्यक हैं। वे हमें देखते ही ए टीम, बी टीम, वोट कटर के बारे में सोचते हैं। कोई फर्क नहीं पड़ता, लोग तय करेंगे। ओवैसी ने कांग्रेस पर तंज कसा कि चाहे आप मुस्लिम वोट से हारे हों या गैर मुस्लिम वोट से, लेकिन हार तो हुई है। कांग्रेस के लोगों का भाजपा में शामिल होना उनकी जिम्मेदारी नहीं है। कांग्रेस उनके ऊपर कितने भी आरोप लगा ले, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

यह भी पढ़ें-केरल में Love और Narcotic जिहाद: CM ने कहा कि वो पहली बार यह शब्द सुन रहे, चिंता की कोई बात नहीं है

गुजरात में चुनाव लड़ने का ऐलान
ओवैसी ने कहा-आने वाले वक़्त में गुजरात विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी हिस्सा लेगी। यहां पर हम कई सीटों पर अपना संगठन मज़बूत कर रहे हैं। कितनी सीटों पर हम चुनाव लड़ेंगे; इसका फ़ैसला हमारी गुजरात यूनिट करेगी। विधानसभा चुनाव हम ताकत से लड़ेंगे।

यह भी पढ़ें-UP POLITICS: मायावती कहती हैं कि ब्राह्मणों पर अत्याचार करने वालों को छोड़ेंगी नहीं, अब ओवैसी की भी सुन लीजिए

अगले साल होने जा रहे यूपी चुनाव को लेकर ओवैसी की तैयारी
AIMIM चीफ ने अपने यूपी दौरे के समय एक रैलियों में कहा था कि यूपी में 110 विधानसभा क्षेत्रों में मुख्य अल्पसंख्यक समुदाय(मुस्लिम) की आबादी 30-39% है, जबकि 44 सीटों पर यह 40-49% और 11 सीटों पर 50-65% तक है। यानी ओवैसी का फोकस इन्हीं सीटों पर अधिक है। बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में होने हैं। 403 सदस्यीय उत्तर प्रदेश विधानसभा में अभी भाजपा के 309, समाजवादी पार्टी के 49, बसपा के 18 जबकि कांग्रेस के 7 विधायक हैं। ओवैसी ने आरोप लगाया कि यूपी में पिछले तीन साल में किसी मुस्लिम को घर नहीं मिला। वहीं, अब तक 1000 से अधिक साम्प्रदायिक दंगे हो चुके हैं। यूपी में भाजपा के 37 विधायकों पर आपराधिक केस दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें-एक बयान ऐसा भी: BJP लीडर ने ओवैसी को बताया Virus, कहा- इसे रोकने के लिए चाहिए ये वाली vaccine

अतीक अहमद से नहीं मिल सके
गुजरात दौरे पर ओवैसी साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद से मिलना चाहते थे, लेकिन जेल प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी। प्रशासन ने तर्क दिया कि उससे सिर्फ परिजन ही मिल सकते हैं। बता दें कि ओवैसी पहले ही कह चुके हैं कि उनकी पार्टी को अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जैसे नेताओं को टिकट देने में कोई दिक्कत नहीं है।