नित्यानंद को पकड़ने के लिए गुजरात पुलिस लेगी इंटरपोल की मदद, देश छोड़कर भाग गया है 'ढोंगी'

Published : Dec 06, 2019, 12:30 PM IST
नित्यानंद को पकड़ने के लिए गुजरात पुलिस लेगी इंटरपोल की मदद, देश छोड़कर भाग गया है 'ढोंगी'

सार

गुजरात पुलिस स्वयंभू बाबा नित्यानंद का पता लगाने के लिए इंटरपोल से उसके खिलाफ 'ब्यू कॉर्नर नोटिस' जारी करने की मांग करेगी  

अहमदाबाद: गुजरात पुलिस स्वयंभू बाबा नित्यानंद का पता लगाने के लिए इंटरपोल से उसके खिलाफ 'ब्यू कॉर्नर नोटिस' जारी करने की मांग करेगी। नित्यानंद के खिलाफ अपहरण और गैरकानूनी तरीके से किसी को रोक के रखने के मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस ने राज्य अपराध जांच विभाग (सीआईडी) को इस संबंध में बृहस्पतिवार को एक पत्र लिखा है।

ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करने की मांग

उन्होंने कहा,''इंटरपोल से ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करने की मांग करने के लिए सीआईडी नोडल एजेंसी होती है। हमने नित्यानंद का पता लगाने के लिए नोटिस जारी करने के संबंध में सीआईडी को पत्र भेजा है।'' गौरतलब है कि ब्लू कॉर्नर नोटिस सदस्य देशों को इस बात के लिए बाध्य करता है कि वह अपराध में लिप्त किसी व्यक्ति का पता ठिकाना साझा करे।

नित्यानंद के आश्रम से दो लड़कियों के लापता हो जाने के बाद पिछले माह उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस की तलाश के बीच ऐसी रिपोर्टें सामने आई हैं कि नित्यानंद ने इक्वाडोर के पास एक द्वीप पर 'हिंदू राष्ट्र' कैलासा बनाया है इसका अपना ध्वज और राजनीतिक सेटअप है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग