गुजरात में रूह कंपा देने वाला एक्सीडेंट: पिता का सिर धड़ से दूर जा फिका, तो बेटे के दोनों पैर कटकर हुए अलग

Published : Jan 27, 2022, 05:20 PM IST
गुजरात में रूह कंपा देने वाला एक्सीडेंट: पिता का सिर धड़ से दूर जा फिका, तो बेटे के दोनों पैर कटकर हुए अलग

सार

गुजरात के वडोदरा शहर के पास एक दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट हुआ। जहां तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौद डाला। बाप-बेटे को इतने भयानक तरीके से टक्कर मारी की पिता का सिर कटकर धड़ से दूर जा गिरा। तो वहीं बेटे के दोनों पैर शरीर से कटकर अलग हो गए।

वडोदरा. गुजरात के वडोदरा शहर के पास एक दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट हुआ। जहां तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौद डाला। बाप-बेटे को इतने भयानक तरीके से टक्कर मारी की पिता का सिर कटकर धड़ से दूर जा गिरा। तो वहीं बेटे के दोनों पैर शरीर से कटकर अलग हो गए। जिस जगह पर यह हादसा हुआ वह पूरी सड़क खून से लाल हो गई। चारों तरफ शवों के अंग बिखर गए।

पिता-पुत्र हंसते हुए निकले और सामने से आ गई मौत
दरअसल, यह भयानक एक्सीडेंट गुरुवार सुबह वडोदरा शहर के पास नंदश्री-फजलपुर मार्ग पर हुआ। जहां पिता और पुत्र आपस में बात करते हुए वासद इलाके की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रायका गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक ने उनको कुचल दिया। इसके बाद ट्रक चालक ट्रक घटना स्थल पर छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और खबर लगते ही बदहवास हालत में परिजन मौके पर पहुंचे।

हादसे का दृश्य विचलित करने वाला था
राहगीरों ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि जिसने भी यह भयावह मंजर देखा उसका कलेजा कांप उठा। क्योंकि पिता का सिर तो बेटे के दोनों पैर कटकर अलग हो गए थे। पूरी सड़क खून से लाल थी, जगह-जगह उनके मांस के लथौड़े पड़े हुए थे। हादसे का दृश्य विचलित करने वाला था।

ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपी की जा रही तलाश
हादसे की सूचना मिलते ही नंदेशरी पुलिस पहुंची। इसके बाद पीएसआई पी.आर. गोहिल ने टीम के साथ दोनों शव बरामद किए। इसके बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। वहीं पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। साथ ट्रक के नंबर के आधार पर ड्राइवर का पता लगा लिया है। हालांकि वह अभी तक पुलिस कि गिरफ्त से बाहर है।

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

बाप रे बाप: 200 रुपए में एक लीटर पेट्रोल, भारत के इस राज्य में बुरी हालत
'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?