Uttarakhand Chunav 2022 : बीजेपी उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, हरीश रावत के सामने इस दिग्गज नेता को टिकट

Published : Jan 27, 2022, 09:09 AM ISTUpdated : Jan 27, 2022, 07:04 PM IST
Uttarakhand Chunav 2022 : बीजेपी उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, हरीश रावत के सामने इस दिग्गज नेता को टिकट

सार

बीजेपी ने कोटद्वार सीट से पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी की बेटी रीतू भूषण खंडूरी को टिकट दिया है। वहीं केदारनाथ सीट से शैला रानी रावत को मैदान में उतारा है। हलद्वानी से जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला और रानीखेत से प्रमोद नैनवाल दांव लगाते नजर आएंगे।

देहरादून : उत्तराखंड चुनाव (Uttarakhand Chunav 2022) की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में नौ उम्मीदवारों का नाम है। पार्टी ने नैनीताल की लालकुआं सीट से मोहन सिंह बिष्ट को मैदान में उतारा है। बिष्ट पूर्व सीएम हरीश रावत (Harish Rawat) के सामने चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस ने बुधवार को ही रावत की सीट रामनगर से बदलकर लाल कुआं कर दिया है।

किसे कहां से मिला टिकट
बीजेपी ने कोटद्वार सीट से पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी (BC Khanduri) की बेटी रीतू भूषण खंडूरी को टिकट दिया है। वहीं केदारनाथ सीट से शैला रानी रावत को मैदान में उतारा है। हलद्वानी से जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला और रानीखेत से प्रमोद नैनवाल दांव लगाते नजर आएंगे। इसके साथ ही झबरेड़ा से राजपाल सिंह, पिरंकलियार सीट से मुनीश सैनी, जागेश्वर विधानसभा से मोहन सिंह मेहरा और रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र से शिव अरोड़ा को टिकट मिला है।

पहली लिस्ट में थे 59 नाम
इससे पहले पार्टी ने उत्तराखंड चुनाव के लिए गुरुवार को 59 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) को एक बार फिर खटीमा से जबकि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को हरिद्वार विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है। बता दें कि उत्तराखंड की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक ही चरण में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 10 मार्च को नतीजे आएंगे।

क्या था पिछला परिणाम
2017 के विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला था। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार फिर दोनों दलों के बीच कांटे की टक्कर होगी। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 57 सीटें मिली थी और उसने सरकार बनाई थी, जबकि कांग्रेस को 11 सीट से ही संतोष करना पड़ा था। वहीं दो सीट निर्दलीयों के खाते में गई थी।

इसे भी पढ़ें-Uttarakhand Chunav 2022 : आखिरकार बदल गई Harish Rawat की सीट, अब रामनगर नहीं यहां से लड़ेंगे चुनाव

इसे भी पढ़ें-इसे भी पढ़ें-Uttarakhand Chunav 2022 : पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय Congress से बाहर, BJP में जाने की अटकलें

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग