गुजरात में रूह कंपा देने वाला एक्सीडेंट: पिता का सिर धड़ से दूर जा फिका, तो बेटे के दोनों पैर कटकर हुए अलग

गुजरात के वडोदरा शहर के पास एक दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट हुआ। जहां तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौद डाला। बाप-बेटे को इतने भयानक तरीके से टक्कर मारी की पिता का सिर कटकर धड़ से दूर जा गिरा। तो वहीं बेटे के दोनों पैर शरीर से कटकर अलग हो गए।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jan 27, 2022 11:50 AM IST

वडोदरा. गुजरात के वडोदरा शहर के पास एक दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट हुआ। जहां तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौद डाला। बाप-बेटे को इतने भयानक तरीके से टक्कर मारी की पिता का सिर कटकर धड़ से दूर जा गिरा। तो वहीं बेटे के दोनों पैर शरीर से कटकर अलग हो गए। जिस जगह पर यह हादसा हुआ वह पूरी सड़क खून से लाल हो गई। चारों तरफ शवों के अंग बिखर गए।

पिता-पुत्र हंसते हुए निकले और सामने से आ गई मौत
दरअसल, यह भयानक एक्सीडेंट गुरुवार सुबह वडोदरा शहर के पास नंदश्री-फजलपुर मार्ग पर हुआ। जहां पिता और पुत्र आपस में बात करते हुए वासद इलाके की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रायका गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक ने उनको कुचल दिया। इसके बाद ट्रक चालक ट्रक घटना स्थल पर छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और खबर लगते ही बदहवास हालत में परिजन मौके पर पहुंचे।

Latest Videos

हादसे का दृश्य विचलित करने वाला था
राहगीरों ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि जिसने भी यह भयावह मंजर देखा उसका कलेजा कांप उठा। क्योंकि पिता का सिर तो बेटे के दोनों पैर कटकर अलग हो गए थे। पूरी सड़क खून से लाल थी, जगह-जगह उनके मांस के लथौड़े पड़े हुए थे। हादसे का दृश्य विचलित करने वाला था।

ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपी की जा रही तलाश
हादसे की सूचना मिलते ही नंदेशरी पुलिस पहुंची। इसके बाद पीएसआई पी.आर. गोहिल ने टीम के साथ दोनों शव बरामद किए। इसके बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। वहीं पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। साथ ट्रक के नंबर के आधार पर ड्राइवर का पता लगा लिया है। हालांकि वह अभी तक पुलिस कि गिरफ्त से बाहर है।

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर