
अहमदाबाद। गुजरात (Gujarat) में एक महिला को सिर्फ इसलिए जिंदा जला दिया, क्योंकि उसने अपने कुत्ते (Dog) का नाम सोनू रखा था। इस वारदात में महिला बुरी तरह झुलस गई है। उसे भावनगर (Bhavnagar) के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर्स ने हालत नाजुक बताई है। इस वारदात को अंजाम देने का आरोप महिला के पड़ोसियों पर लगा है। घटना भावनगर के पलिताना कस्बे की है।
मंगलवार को पुलिस ने बताया कि 35 साल की नीताबेन सरवैया (Neetaben Sarvaiya) ने अपने पालतू कुत्ते का नाम सोनू रखा था। इत्तेफाक से उनके पड़ोसी सुरभाई भारवाड़ की पत्नी का नाम भी सोनू है। सुरभाई इसी बात से नाराज हो गए। उन्होंने इस बात को लेकर नीताबेन के सामने विरोध भी जताया था। बीते रोज नीताबेन के पति अपने दो बच्चों के साथ बाहर गए थे। घर में सिर्फ नीताबेन और उनका सबसे छोटा बेटा ही मौजूद था। सुरभाई भारवाड़ अपने 5 दोस्तों के साथ नीताबेन के घर में घुस आया और सोनू नाम को लेकर बहस करने लगा। सुरभाई का कहना था कि सरवैया परिवार ने जानबूझकर कुत्ते का नाम सोनू रखा है।
महिला पर केरोसिन डाला और आग लगा दी
पुलिस को दिए बयान में नीताबेन ने बताया कि सुरभाई भरवाड़ ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। मैं फिर भी उन लोगों से बहस नहीं करना चाहती थी। इसके बाद जैसे ही किचन की तरफ गई तो 3 लोग उनके पीछे चले आए। उनमें से एक ने कंटेनर से केरोसिन का तेल निकाल कर मुझ पर डाल दिया और माचिस जलाकर आग लगा दी। महिला को कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला। वह जलने लगी तो शोर मचाया। कुछ पड़ोसी उसके घर पहुंचे। उसी समय पति भी आ गए। पति ने कोट से आग बुझाई और अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने सभी आरोपियों पर केस दर्ज किया
पुलिस के मुताबिक, नीताबेन सरवैया और हमलावरों के परिवार के बीच पहले भी पानी को लेकर लड़ाई हुई थी। हालांकि, ये मामला बातचीत के बाद सुलझा लिया गया था। आगजनी के मामले में पुलिस ने सुरभाई भारवाड़ और 5 अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
Shocking: दिल्ली में 3 साल की बच्ची को कुत्तों ने मार डाला, पार्क में बच्चों के साथ खेल रही थी मासूम
बदला लेने वाले बंदर: कुत्तों ने ऐसी क्या गलती की, जिससे बंदरों ने 80 पिल्लों को मौत के घात उतार दिया
महिला ने कुत्तों को खाना खिलाया तो सोसाइटी ने लगाया 8 लाख का जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.