कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक, सोमवार से गुलजार होंगे स्कूल, जानिए किन-किन राज्यों ने लिया फैसला

गुजरात और गोवा में सोमवार से स्कूल फिर से गुलजार हो जाएंगे। स्कूल की घंटिया दोबारा सुनाई देंगी। ऑफलाइन क्लास चलेंगी और पैरेंट्स की सहमति से बच्चे स्कूल पहुंचेंगे। स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का पालन अनिवार्य होगा। 

अहमदाबाद : देश में कोरोना (Corona) के केस अब कम होने लगे हैं। पाबंदियां भी हटने लगी हैं। कई राज्यों में स्कूल खुल गए हैं तो कुछ राज्य खोलने की तैयारी में हैं। अब दो और राज्यों ने स्कूल खोलने का फैसला किया है। इन राज्यों में शामिल है गुजरात और गोवा। दोनों जगहों पर सोमवार से स्कूल फिर से गुलजार हो जाएंगे। स्कूल की घंटिया दोबारा सुनाई देंगी। ऑफलाइन क्लास चलेंगी और पैरेंट्स की सहमति से बच्चे स्कूल पहुंचेंगे। स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का पालन अनिवार्य होगा। 

गुजरात में 21 फरवरी से ऑफलाइन क्लास
गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते आठ जनवरी को स्कूल बंद कर दिए गए थे, हालांकि 10वीं से 12वीं तक के स्कूल खुले थे। अब शिक्षा विभाग ने फैसला किया है कि राज्य के सभी स्कूल 21 फरवरी से खुल जाएंगे। छात्र-छात्राओं को सख्त कोविड -19 (covid-19) गाइडलाइन का पालन करना होगा। स्कूल आने के लिए सभी स्टूडेंट्स के पैरेंट्स की परमिशन अनिवार्य होगी। उनकी लिखित सहमति के बाद ही छात्र स्कूल आ सकेंगे।

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-गांधी के गुजरात में गोडसे का गुणगान, स्कूल में 'माई आइडियल नाथूराम गोडसे' कॉम्पिटिशन, बवाल मचा तो खड़े किए हाथ

गोवा में 12वीं तक स्कूल खुलेंगे
गोवा में विधानसभा चुनाव (Goa Chunav 2022) खत्म हो गया है और कोरोना केस में भी खासी कमी आ गई है। जिसको देखते हुए सरकार ने स्कूल खोलने का फैसला किया है। सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि 21 फरवरी यानी सोमवार से फिर से पहली से 12वीं तक के सभी शैक्षणिक संस्थान खुलेंगे। स्कूलों में कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें-हरियाणा में CM के आदेश की उड़ रहीं धज्जियां, मनाही के बाद खुल रहे स्कूल..कोरोना में जारी बच्चों की पढ़ाई

केंद्र सरकार 
बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने स्कूल फिर से खोलने के दिशा-निर्देश जारी किए थे और सभी राज्यों से कहा था कि अब कोरोना के मामले घटते जा रहे हैं तो ऐसे में अतिरिक्त पाबंदियों को भी हटा देना चाहिए। केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया था कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश कोरोना की स्थानीय स्थिति को देखते हुए शिक्षण संस्थान खोलने का फैसला ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में पाबंदियों पर छूट: 1 फरवरी से खुलेंगे स्कूल, संडे का कर्फ्यू भी खत्म, पढ़िए सरकार की नई गाइडलाइन

इसे भी पढ़ें-MP में आज से खुलेंगे स्कूल, जानें क्या होंगे नए नियम, सिर्फ इन बच्चों को आने की अनुमति..जानें डिटेल

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग