गुजरात में भारी बारिश से मचा हाहाकार: 14 लोगों की मौत, हजारों लोगों ने छोड़ा अपना घर...

गुजरात में भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। दक्षिण गुजरात और कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हो गई है। वहीं पानी में फंसे 31,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। आलम यह है कि कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालत हैं।

अहमदाबाद (गुजरात). देश के करीब आधे से ज्यादा राज्यों ने बारिश ने कहर बरपाया हुआ है। वहीं सबसे ज्यादा खराब हालात गुजरात के हैं। यहां पिछले एक सप्ताह से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके चलते हालत बिगड़ते जा रहे हैं। अहमदाबाद समेत दक्षिण और सेंट्रल गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश ने बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी है। हाजरों घरों में पानी भर चुका है, तो वहीं हर गली और हाइवे पूरी तरह से जलमग्न हो चुके हैं। वहीं  पिछले 24 घंटों में 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 31 हजार से ज्यादा लोगों की जिंदगी बचाकर उन्हें  सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। 

नेशनल हाइवे समेत 300 से ज्यादा रास्ते हुए बंद
दक्षिण गुजरात और कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्र में इतनी तेज बारिश हो रही है कि हजारों घरों में पानी भर गया है। सड़कें नदिया बन चुकी हैं।
24 घंटे की भारी बारिश की वजह से नेशनल हाइवे समेत 300 से ज्यादा रास्ते बंद हो गए हैं। जलस्तर बढ़ने की वजह से 13 बांधों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। 

Latest Videos

सीएम भूपेंद्र पटेल बारिश प्रभावित इलाकों की ले रहे अपडेट
वहीं भारी बारिश के चलते राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल बैठक कर रहे हैं। साथ ही आपदा वाले क्षेत्रों की पल-पल की अपडेट ले रहे हैं। इसके साथ सीएम ने अधिकारियों को जल्द से जल्द प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया है। जिससे लोगों को बारिश के कारण हुए नुकसान से निपटने के लिए और उनको जल्द से जल्द राहत सामग्री पहुंच सके।

आपदा प्रबंधन मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी बताए हालात
राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बारिश के चलते  कच्छ, नवसारी और डांग जिलों में तीन राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हैं। साथ ही बारिश की वजह से 51 राज्य राजमार्ग और 400 से अधिक पंचायत मार्ग भी टूट चुके हैं। प्रभावित इलाकों पर नजर रखी जा रही है,  साथ ही पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुंच रही है।

मौसम विभाग ने इन 5 जिलों के लिए जारी की चेतावनी
बता दें कि मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले 5 दिनों में अभी और बारिश होगी। जिसमें सबसे ज्यादा बारिश  डांग, नवसारी, वलसाड, तापी और सूरत जिलों में बारिश होगी। वहीं प्रशासन ने इन जिलों में नदी किनारे रहने वाले लोगों को चेतावनी भी जारी कर दी है। साथ ही हजारों लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।

यह भी पढ़ें
Monsoon Update: मप्र-तेलंगान से लेकर कश्मीर तक जबर्दस्त मानसूनी बारिश, कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
जलमग्न हुआ नासिक: 7 तस्वीरों में देखिए गोदावरी नदी का विकराल रूप, डूब गए सारे मंदिर

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna