हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में महसूस हुए भूकंप के झटके, किसी तरह का नुकसान नहीं, 15 दिन में तीसरी बार डोली धरती

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक शाम शाम 4 बजकर 27 मिनट पर धरती हिली, रिक्‍टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई। इस दौरान तेज भूकंप को महसूस करते ही लोग दहशत से भर गए और घरों से बाहर निकल आए। भूकंप प्रभावित इलाके में पुलिस प्रशासन, राहत और बचाव कार्य टीम अलर्ट हो गई है। 

शिमला : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के किन्नौर में मंगलवार शाम को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक शाम शाम 4 बजकर 27 मिनट पर धरती हिली, रिक्‍टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई। इस दौरान तेज भूकंप को महसूस करते ही लोग दहशत से भर गए और घरों से बाहर निकल आए। भूकंप प्रभावित इलाके में पुलिस प्रशासन, राहत और बचाव कार्य टीम अलर्ट हो गई है। 

15 दिन में तीसरी बार भूकंप
राज्य में 15 दिन के भीतर यह तीसरा मौका है जब भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले 25 अक्टूबर को राजधानी शिमला (shimla) में सुबह चार बजकर लगभग आठ मिनट पर कम तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। यह जिले में पांच किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। इसके एक दिन बाद 26 अक्टूबर को भी हिमाचल में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। लाहौल-स्पीति और मनाली में काफी तीव्रता के झटके महसूस हुए थे। उस वक्त रिक्‍टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है।

Latest Videos

दो दिन पहले सिक्किम में आया था भूकंप
हिमाचल प्रदेश से पहले सिक्किम (Sikkim) में 7 नवंबर रविवार की शाम 4.3 तीव्रता का भूकंप आया जो राजधानी गंगटोक (Gangtok) से लगभग 18 किलोमीटर दूर छह किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया था कि भूकंप रात नौ बजकर 50 मिनट पर आया था। पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तरी हिस्से में दार्जीलिंग (Darjeeling) और कलिमपोंग में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

इसे भी पढ़ें-गुजरात के द्वारका में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.0 मापी गई तीव्रता,असम-मणिपुर में भी डोली धरती

इसे भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश के लाहौत स्पीती और मनाली में 4.3 तीव्रता का भूकंप, कोई नुकसान नहीं

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद