हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में महसूस हुए भूकंप के झटके, किसी तरह का नुकसान नहीं, 15 दिन में तीसरी बार डोली धरती

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक शाम शाम 4 बजकर 27 मिनट पर धरती हिली, रिक्‍टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई। इस दौरान तेज भूकंप को महसूस करते ही लोग दहशत से भर गए और घरों से बाहर निकल आए। भूकंप प्रभावित इलाके में पुलिस प्रशासन, राहत और बचाव कार्य टीम अलर्ट हो गई है। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 9, 2021 1:13 PM IST

शिमला : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के किन्नौर में मंगलवार शाम को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक शाम शाम 4 बजकर 27 मिनट पर धरती हिली, रिक्‍टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई। इस दौरान तेज भूकंप को महसूस करते ही लोग दहशत से भर गए और घरों से बाहर निकल आए। भूकंप प्रभावित इलाके में पुलिस प्रशासन, राहत और बचाव कार्य टीम अलर्ट हो गई है। 

15 दिन में तीसरी बार भूकंप
राज्य में 15 दिन के भीतर यह तीसरा मौका है जब भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले 25 अक्टूबर को राजधानी शिमला (shimla) में सुबह चार बजकर लगभग आठ मिनट पर कम तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। यह जिले में पांच किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। इसके एक दिन बाद 26 अक्टूबर को भी हिमाचल में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। लाहौल-स्पीति और मनाली में काफी तीव्रता के झटके महसूस हुए थे। उस वक्त रिक्‍टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है।

Latest Videos

दो दिन पहले सिक्किम में आया था भूकंप
हिमाचल प्रदेश से पहले सिक्किम (Sikkim) में 7 नवंबर रविवार की शाम 4.3 तीव्रता का भूकंप आया जो राजधानी गंगटोक (Gangtok) से लगभग 18 किलोमीटर दूर छह किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया था कि भूकंप रात नौ बजकर 50 मिनट पर आया था। पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तरी हिस्से में दार्जीलिंग (Darjeeling) और कलिमपोंग में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

इसे भी पढ़ें-गुजरात के द्वारका में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.0 मापी गई तीव्रता,असम-मणिपुर में भी डोली धरती

इसे भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश के लाहौत स्पीती और मनाली में 4.3 तीव्रता का भूकंप, कोई नुकसान नहीं

Share this article
click me!

Latest Videos

10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें