यह भयानक हादसा मंगलवार शाम मंडी जिले के उपमंडल सुंदरनगर के सरोर गांव के पास हुआ। जहां कार अनियंत्रित होकर करीब 400 फीट गहरी ढांक में लुढ़कने के बाद सौल खड्ड में जा गिरी। जिसमें पांच लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
मंडी. हिमाचल से आए दिन सड़क हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक भीषण एक्सीडेंट मंडी में हुआ है, जहां एक कार गहरी खाई में गिर गई। जिसमें पांच लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मरने वाले चार लोग एक ही परिवार के थे, जबकि एक कार चालक था।
दूर से खिलौने की तरह दिख रही थी कार
दरअसल, यह भयानक हादसा मंगलवार शाम मंडी जिले के उपमंडल सुंदरनगर के सरोर गांव के पास हुआ। जहां कार अनियंत्रित होकर करीब 400 फीट गहरी ढांक में लुढ़कने के बाद सौल खड्ड में जा गिरी। सड़क पर देखने पर कार दिखाई नहीं दे रही थी। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची गई है, जहां पांचों शवों को निकाला जा रहा है। डीएसपी गुरबचन सिंह ने बताया कि शव निकाले जा रहे हैं। पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपेंगे
एक ही परिवार के रहने वाले थे सभी
बताया जा रहा है कि मृतकों में चार एक ही परिवार के थे, जो अपने एक दोस्त के साथ कार में सवार होकर मंदिर में जा रहे थे। लेकिन पहुंचने से पहले ही यह एक्सीडेंट हो गया। मृतकों की पहचान सुरेंद्र कुमार(40) उनकी मां और बेटा-बेटी निवासी हाड़ा ग्राम पंचायत हाड़ा बोई के रूप में हुई है। जबकि कार चालक की पहचान प्रेमलाल के रूप में हुई।