
कांगड़ा। पंजाब में विधानसभा के चुनाव (Punjab Election 2022) हो रहे हैं। सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस ने अभी तक अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है। उम्मीद जताई जा रही है कि एक से दो दिन में पार्टी अपने सीएम चेहरे की घोषणा कर देगी। सीएम प्रत्याशी की रेस में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्दू (Navjot Singh Sidhu) सबसे आगे हैं।
पार्टी का कहना है कि वह अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं से पूछकर तय करेगी कि उसका सीएम प्रत्याशी कौन होगा। इस बीच सीएम पद के संभावित प्रत्याशी अपनी मनोकामनाएं लेकर मंदिरों में पूजा-अर्चना करने पहुंच रहे हैं। गुप्त नवरात्री के अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी गुरुवार रात हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा स्थित बलगामुखी मंदिर पहुंचे। मंदिर के पुजारी ने कहा कि उन्होंने रात करीब 1:30 बजे तक हवन किया।
मंदिर के पुजारी आचार्य दिनेश ने कहा कि हवन आधी रात के आसपास शुरू हुआ और 1:30 बजे समाप्त हुआ। चन्नी अक्सर बगलामुखी मंदिर आते हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद यह उनकी तीसरी यात्रा है। वह पिछले 18-20 साल से बगलामुखी मंदिर के दर्शन कर रहे हैं। गुप्त नवरात्रि चल रही है और इस अवसर पर वह अपने परिवार के साथ यहां पूजा-अर्चना करने आए थे। उन्होंने पंजाब की शांति, समृद्धि और बेहतरी के लिए प्रार्थना की। उन्होंने पंजाब और पंजाबियत के लिए सबसे अच्छा करने के लिए प्रार्थना की।
माता वैष्णो देवी मंदिर गए थे नवजोत सिंह सिद्धू
बता दें कि इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू बुधवार को जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुट पहाड़ी पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। वह दोपहर को आधार शिविर कटरा पहुंचे थे। वहां से माता वैष्णो देवी की पूर्जा अर्चना करने सीधे भवन (गर्भ गृह) गए। इस संबंध में उन्होंने ट्वीट किया था। अपने ट्वीट में सिद्धू ने लिखा था, ‘‘स्वर्ग जैसे धाम पर गर्मजोशी, प्याार एवं स्नेह से दिल भर आया। माता की दैवीय कृपा ने धर्म के रास्ते पर हमेशा मेरी रक्षा की है। उनके आशीर्वाद के लिए उनके चरण कमल में आया हूं। दुष्टां दा विनाश कर, पंजाब दा कल्याण कर... सच धरम दी स्थापना कर।’’
ये भी पढ़ें
Road Rage Case : नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट से राहत, 25 फरवरी तक के लिए टली सुनवाई
पंजाब चुनाव में बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे संयुक्त समाज मोर्चा के सभी उम्मीदवार, जानिए क्या है कारण
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.