हिमाचल में घर बनाना होगा और भी महंगा, जानिए क्यों और क्या है इसका अमेरिका कनेक्शन

ईंट भट्ठों पर साल में दो सीजन में काम चलता है। एक सीजन में अच्छी गुणवत्ता वाले कोयले की 500 से 600 टन के बीच खपत होती है। अगले 15 दिन में अमेरिका से बढ़ी कीमतों के साथ कोयले की नई खेप यहां आ जाएगी। सबसे पहले यह खेप गुजरात पहुंचेगी। जहां से हिमाचल को सप्लाई की जाएगी।

Asianet News Hindi | Published : Feb 21, 2022 10:41 AM IST

शिमला : अगर आप हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में रहते हैं और घर बनवाने की सोच रहे हैं तो आपको झटका लगने वाला है। दरअसल राज्य में अब घर बनवाना और भी महंगा होने वाला है। ज्यादा दिन नहीं हुए जब सीमेंट, सरिया की कीमत बढ़ाई गई थी कि अब ईंटों के दाम भी आसमान छूने को बेताब हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 15 दिन बाद एक हजार ईंट की कीमत 1500 से 2000 रुपए तक बढ़ने वाला है। इस वक्त प्रदेश में एक हजार ईंटों की कीमत साढ़े छह हजार रुपए हैं और दाम बढ़ने के बाद यह आठ से नौ हजार तक हो जाएगा। 

ईंट महंगा होने के पीछे अमेरिकी कनेक्शन
बता दें कि प्रदेश में ज्यादातर भट्ठा मालिक ईंट पकाने के लिए अमेरिका से आयात किए जाने वाले कोयले का इस्तेमाल करते हैं। ईंट के दाम बढ़ने का मुख्य कारण भी यही बताया जा रहा है कि क्योंकि निर्माण में इस्तेमाल होने वाले कोयले के दाम बढ़ गया है। दो महीने पहले कोयले की कीमत 15 हजार रुपए प्रति टन थी जो अब 10 हजार की बढ़ोतरी के साथ 25 हजार रुपए प्रति टन हो गई है। चूंकि अमेरिका से आयातित कोयला देश के कोयले से अच्छा होता है, इसलिए इसकी डिमांड भी ज्यादा है।

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-बर्फबारी ने काटी Himachal की लाइफ लाइन..चार राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 731 सड़कें बंद, कई गांवों में ब्लैक आउट

साल के दो सीजन में होता है ईंट भट्ठों पर काम  
दरअसल, ईंट भट्ठों पर साल में दो सीजन में काम चलता है। एक सीजन में अच्छी गुणवत्ता वाले कोयले की 500 से 600 टन के बीच खपत होती है। अगले 15 दिन में अमेरिका (America) से बढ़ी कीमतों के साथ कोयले की नई खेप यहां आ जाएगी। सबसे पहले यह खेप गुजरात (Gujrat) पहुंचेगी। जहां से हिमाचल को सप्लाई की जाएगी। 

इसे भी पढ़ें-सबसे बड़े दानवीर : पत्नी की तमन्ना पूरी करने सरकार के नाम की बंगला, गाड़ी और बैंक बैलेंस, कुछ ऐसी लिखी वसीयत

कुछ दिन पहले ही बढ़े थे बिल्डिंग मैटेरियल के दाम
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में अभी डेढ़ महीने पहले ही एसीसी सीमेंट 410 रुपए बोरी, अल्ट्राटेक और अंबुजा सीमेंट 412 रुपए प्रति बोरी बिक रहा था। अब एसीसी सीमेंट की कीमत 422 रुपए जबकि अल्ट्राटेक और अंबुजा सीमेंट 424 रुपए प्रति बोरी हो गया है। वहीं, सरिया की बात करें तो डेढ़ महीने पहले इसकी कीमत प्रति क्विंटल 5700 रुपए था, जो अब 500 रुपए बढ़कर 6200 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। जिसके बाद अब ईंट की कीमत में बढ़ोतरी आम आदमी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

इसे भी पढ़ें-Himachal Cabinet: हिमाचल सरकार ने लिए कई अहम फैसले, सीएम ने छोटे बच्चों के स्कूल से लेकर लिए कई निर्णय

इसे भी पढ़ें-Himachal Pradesh : आखिरकार झुकी जयराम सरकार, सामान्य वर्ग आयोग के गठन का ऐलान, गंगाजल छिड़क खत्म हुआ प्रदर्शन

Share this article
click me!

Latest Videos

Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम
Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election