गजब है इस peasant woman की कहानी, पति और बेटे की हो चुकी मौत, फिर भी खुद ट्रैक्टर चलाकर rally में आई

Published : Jan 07, 2021, 06:14 PM IST
गजब है इस peasant woman की कहानी, पति और बेटे की हो चुकी मौत, फिर भी खुद ट्रैक्टर चलाकर rally में आई

सार

प्रदर्शकारी किसानों ने कहा कि आगामी दिनों में हम तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ अपना आंदोलन तेज करेंगे। आज के मार्च में हरियाणा से करीब 2500 ट्रैक्टर आए हैं। हम आगाह करना चाहते हैं कि अगर सरकार हमारी मांगें स्वीकार नहीं करेगी तो किसानों का प्रदर्शन आगे और तेज होगा।

नई दिल्ली । तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। केंद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ आज सिंघु बॉर्डर पर भी आंदोलनकारी किसान ट्रैक्टर लेकर दिल्ली घेरने निकलें। इनमें एक ट्रैक्टर 54 साल की महिला किसान चला रही है, जो पति और बेटे के मौत के बाद खुद खेती संभाल रही है। इस महिला किसान की तस्वीर भी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं।

महिला किसान ने बताई अपनी कहानी
कुलबीर कौर खुद पंजाब के पटियाला में खेती करती हैं। उन्होंने कहा, "मेरी दो एकड़ जमीन है। पति की 2014 में और बेटे की अभी कोरोना से मौत हो चुकी है। खुद किसानी करने के अलावा कोई चारा नहीं है। ऐसे में अब घर चालने वाला कोई नहीं है। इसलिए वो सरकार द्वारा लगाए जा रहे तीनों कृषि कानूनों का विरोध कर रही हैं। इसके लिए वो भी अपना ट्रैक्टर लेकर निकल पड़ी हैं। 

8 जनवरी को होगी सरकार और किसानों की मीटिंग
हजारों किसानों ने आज तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन स्थल-सिंघू, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर से ट्रैक्टर रैली निकाली थी। प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों ने कहा कि 26 जनवरी को हरियाणा, पंजाब और उत्तरप्रदेश के विभिन्न हिस्सों से राष्ट्रीय राजधानी में आने वाले ट्रैक्टरों की प्रस्तावित परेड के पहले यह रिहर्सल'' की तरह है। बता दें कि 8 जनवरी को सरकार और किसानों के बीच मीटिंग प्रस्तावित हैं, जिसपर सभी की नजर लगी हुई है।

2500 ट्रैक्टर के साथ किए प्रदर्शन
प्रदर्शकारी किसानों ने कहा कि आगामी दिनों में हम तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ अपना आंदोलन तेज करेंगे। आज के मार्च में हरियाणा से करीब 2500 ट्रैक्टर आए हैं। हम आगाह करना चाहते हैं कि अगर सरकार हमारी मांगें स्वीकार नहीं करेगी तो किसानों का प्रदर्शन आगे और तेज होगा।

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग