हमने गोवा में जो सांस्कृतिक विरासत छोड़ी है उसे लेकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं : पुर्तगाली राष्ट्रपति

Published : Feb 16, 2020, 12:39 AM IST
हमने गोवा में जो सांस्कृतिक विरासत छोड़ी है उसे लेकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं : पुर्तगाली राष्ट्रपति

सार

पणजी स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड की ओर से शहरी डिजाइन पर आयोजित संगोष्ठी में लोगों को संबोधित करते हुए डिसूजा ने कहा, ‘‘गोवा और दमन एवं दीव में जो हमने सांस्कृतिक विरासत छोड़ी है उसे लेकर मैं थोड़ा गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मैं भारत और खास तौर पर गोवा में घर जैसा महसूस कर रहा हूं।’’  


पणजी. पुर्तगाल के राष्ट्रपति मार्सेलो रिबेलो डिसूजा ने शनिवार को कहा कि वह भारत में खास तौर से गोवा में घर जैसा महसूस कर रहे हैं।

शहरी डिजाइन पर आयोजित संगोष्ठी में डिसूजा ने कहा

पणजी स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड की ओर से शहरी डिजाइन पर आयोजित संगोष्ठी में लोगों को संबोधित करते हुए डिसूजा ने कहा, ‘‘गोवा और दमन एवं दीव में जो हमने सांस्कृतिक विरासत छोड़ी है उसे लेकर मैं थोड़ा गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मैं भारत और खास तौर पर गोवा में घर जैसा महसूस कर रहा हूं।’’

डिसूजा ने कहा कि कोई भी संस्कृति प्रथम या द्वितीय श्रेणी की नहीं होती और सभी संस्कृति और सभ्यता पहले दर्जे की होती है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

तड़पता रहा युवक, हाथ जोड़ गिड़गिड़ाती रही पत्नी…फिर भी नहीं मिली मदद-झकझोर देने वाला Video
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा: बिष्णुपुर के सीमावर्ती गांव में गोलीबारी, एक घायल! जानिए वजह