ममता बनर्जी ने कोरोना से जंग लड़ने वालों का जताया आभार, कहा- आपके लिए शब्द भी कम

बनर्जी ने रविवार सुबह टि्वटर पर कहा कि इन लोगों को धन्यवाद देने के लिए कोई शब्द पर्याप्त नहीं जो नि:स्वार्थ रूप से अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं और साथी देशवासियों को प्रेरित कर रहे हैं। 

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को उन सभी डॉक्टरों, नर्सों, पुलिसकर्मियों, सफाई कर्मचारियों और अन्य लोगों का आभार व्यक्त किया जो कोविड-19 के प्रसार से निपटने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

जरूरत की घड़ी में जो आगे आए हैं मैं उनका धन्यवाद करती हूं

Latest Videos

बनर्जी ने रविवार सुबह टि्वटर पर कहा कि इन लोगों को धन्यवाद देने के लिए कोई शब्द पर्याप्त नहीं जो नि:स्वार्थ रूप से अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं और साथी देशवासियों को प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया, "मैं सभी डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिकल कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों, सरकारी अधिकारियों, आपातकालीन प्रतिक्रिया कर्मियों, सफाई कर्मचारियों और स्वयंसेवकों के लिए अपनी हार्दिक कृतज्ञता और प्रशंसा व्यक्त करना चाहती हूं, जो कोविड-19 से लड़ने की जरूरत की इस घड़ी में आगे आए हैं।’’

आपकी दृढ़ता हम सब के लिए प्रेरणा

बनर्जी ने कहा, "कोई भी शब्द इन व्यक्तियों को धन्यवाद देने के लिए पर्याप्त नहीं है जो समुदाय के लिए खड़े हैं और इस समय नि:स्वार्थ रूप से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। वे समाज के हित को किसी और चीज से ऊपर रख रहे हैं जो उनके योगदान और दृढ़ता को हम सभी के लिए प्रेरणा बनाता है।’’ पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के अब तक 18 मामले सामने आए हैं। इनमें से एक व्यक्ति की 23 मार्च को शहर के एक अस्पताल में मौत हो गई थी।

राज्य की ममता बनर्जी सरकार ने संकट से निपटने के लिए राज्यभर में पृथक केंद्र और पृथक वार्ड बनाए हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
Mahakumbh 2025: लोगों को दनादन रोजगार दे रहा प्रयागराज महाकुंभ
मन मोह लेगा महाकुंभ 2025 का यह अद्भुत नजारा । Mahakumbh 2025 Night Video
Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi
महाकुंभ 2025 में सरकारी योजनाओं का जमकर हो रहा प्रचार