
अहमदाबाद, गुजरात के बोटाद जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 7 से 8 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल इस खबर के आते ही जिला प्रशसान में हड़कंप मच गया है। वहीं मामले की जांच के लिए पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।
मामले की एसआईटी से जांच के आदेश
दरअसल, यह घटना बोटाद जिले के रोजिद गांव की है। जहां जहरीली शराब पीने लोगों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, धंधुका में और बोटाड अस्पताल में लोगों का इलाज चल रहा है। हालांकि प्रसासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन मीडिया में खबरें आने लगी हैं। स्थिति को देखते हुए पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
बढ़ सकता है जहरीली शराब से मरने वालों का आंकड़ा
बता दें कि इस बात पर सवाल खड़े हो रहें कि शराब कहां से आई और किन लोगों ने इनको पीने को दी। अभी तक पुलिस के पास इसके बारे में कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है। वहीं लोगों में यह भी चर्चा है कि जहरीली शराब पीने से मौत का आंकड़ा और ज्यादा बढ़ सकता है। क्योंकि अस्पताल में भर्ती लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
गुजरात में कई सालों से चल रही है शराबबंदी
बड़ा सवाल यह है कि गुजरात में कई सालों से शराबबंदी चल रही है, फिर वहां पर लोगों के पास शराब कहां से पहुंची। अभी पुलिस इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है। ऐसे में सरकार से लेकर प्रशासन पर सवाल खड़े होना गलत नहीं है। वहीं इस मामले पर अभी सत्ताधारी पार्टी और विपक्षी पार्टियों का कोई बयान सामने नहीं आया है। हालांकि मामले की एसआईटी से जांच के आदेश दिए गए हैं।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.