कोरोना की दहशत की बीच दिखा एक मां का विकराल रूप, पहले 3 बच्चों को दी दर्दनाक मौत..फिर खुद भी मर गई

Published : Apr 08, 2020, 03:19 PM ISTUpdated : Apr 08, 2020, 03:22 PM IST
कोरोना की दहशत की बीच दिखा एक मां का विकराल रूप, पहले 3 बच्चों को दी दर्दनाक मौत..फिर खुद भी मर गई

सार

कोरोना की दहशत की बीच गुजरात से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक महिला ने अपनी 3 संतानों को कुएं में फेंककर खुद ने भी फांसी लग ली।

अमरेली (गुजरात). देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच गुजरात से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक महिला ने अपनी 3 संतानों को कुएं में फेंककर खुद ने भी फांसी लग ली।

पहले बच्चों को मारा, फिर खुद ने लगा ली फांसी
दरअसल, यह खौफनाक घटना अमरेली में 6 अप्रैल की शाम की बताई जाती है। जहां हंसा बेन नाम की महिला ने पहले अपनी तीन संताने बेटी आरती (7), बेटा कौशिक (5) और बेटे हितेश (3)  को कुए में फेंका। फिर खुद ने भी छलांग लगा दी, तीनों मासूमों की तो फेंकने के तुंरत बाद मौत हो गई। लेकिन, पानी कम होने के चलते महिला डूब नहीं पाई और वह बच गई। इसके बाद उसने अपनी साड़ी का फंदा बनाकर कुए में ही फांसी लगा ली। पुलिस ने चारों के शवों को निकालकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस बात को लेकर पति-पत्नी में हुआ था विवाद
जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला और उसके पति किसान बुधाभाई उर्फ मंगल वालाभाई शियाण का आए दिन घरेलू विवाद होता रहता था। जिसको लेकर महिला अक्सर दुखी रहती थी। सोमवार दोपहर के दिन दोनों के बीच खाना अच्छा नहीं बनने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद मृतका अपनी तीनों बच्चों को लेकर घर से बाहर चली गई थी। वहीं पति का कहना है कि वह महेशा लड़ती रहती थी, लेकिन, इतना भयानक कदम उठा लेगी यह सोचा नहीं था।

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?
कौन हैं राहुल मामकूटथिल? MLA पर तीसरे रेप केस का सच क्या है?