कोरोना की दहशत की बीच दिखा एक मां का विकराल रूप, पहले 3 बच्चों को दी दर्दनाक मौत..फिर खुद भी मर गई

कोरोना की दहशत की बीच गुजरात से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक महिला ने अपनी 3 संतानों को कुएं में फेंककर खुद ने भी फांसी लग ली।

अमरेली (गुजरात). देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच गुजरात से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक महिला ने अपनी 3 संतानों को कुएं में फेंककर खुद ने भी फांसी लग ली।

पहले बच्चों को मारा, फिर खुद ने लगा ली फांसी
दरअसल, यह खौफनाक घटना अमरेली में 6 अप्रैल की शाम की बताई जाती है। जहां हंसा बेन नाम की महिला ने पहले अपनी तीन संताने बेटी आरती (7), बेटा कौशिक (5) और बेटे हितेश (3)  को कुए में फेंका। फिर खुद ने भी छलांग लगा दी, तीनों मासूमों की तो फेंकने के तुंरत बाद मौत हो गई। लेकिन, पानी कम होने के चलते महिला डूब नहीं पाई और वह बच गई। इसके बाद उसने अपनी साड़ी का फंदा बनाकर कुए में ही फांसी लगा ली। पुलिस ने चारों के शवों को निकालकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Latest Videos

इस बात को लेकर पति-पत्नी में हुआ था विवाद
जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला और उसके पति किसान बुधाभाई उर्फ मंगल वालाभाई शियाण का आए दिन घरेलू विवाद होता रहता था। जिसको लेकर महिला अक्सर दुखी रहती थी। सोमवार दोपहर के दिन दोनों के बीच खाना अच्छा नहीं बनने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद मृतका अपनी तीनों बच्चों को लेकर घर से बाहर चली गई थी। वहीं पति का कहना है कि वह महेशा लड़ती रहती थी, लेकिन, इतना भयानक कदम उठा लेगी यह सोचा नहीं था।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: संगम में सुरक्षा का अभेद कवच, अंडरवाटर ड्रोन और सोनार सिस्टम से लैस NDRF
Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi
महाकुंभ 2025 से पहले देखें कैसा है संगम घाट का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025: फायर ब्रिगेड ने संगम तट पर की मॉक ड्रिल, आग से बचने के परखे गए इंतजाम
महाकुंभ 2025 मेला एसपी ने श्रद्धालुओं से की विनम्र अपील #shorts #mahakumbh2025