ओडिशा में कटा अब तक सबसे बड़ा चालान, ट्रक ड्राइवर पर लगा इतने लाख का जुर्माना

इससे पहले दिल्ली में परिवहन विभाग की एनफोर्समेंट टीम ने हरियाणा नंबर के एक ट्रक का दो लाख 500 रुपये का चालान काटा था।

संबलपुर. जब से देश में नए ट्रैफिक नियम लागू किए गए हैं तब से आए दिन महंगे चालान को लेकर खबर आ रही हैं। इसके साथ ही कहीं जगहों से तो पुलिस की बरबरता की भी खबरें आ रही हैं। बहरहाल, महंगे चालान की लिस्ट में अब तक का सबसे बड़े चालान शामिल हो चुका है। इस जुर्माने की रकम हजार, लाख या दो लाख नहीं बल्कि 6.53 लाख रुपए है। दरअसल, ये चालान ट्रैफिक नियम तोड़ने पर नगालैंड के एक ट्रक ड्राइवर पर काटा गया है। 

पिछले 5 साल से नहीं चुका रहा था टैक्स 

Latest Videos

ओडिशा परिवहन विभाग द्वारा कुल सात ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर पुराने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ये चालान काटा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ट्रक मालिक शैलेश शंकर लाल गुप्ता ने पिछले 5 साल से टैक्स नहीं भरा था। साथ ही वो ट्रैफिक नियमों का भी उल्लघंन कर रहा था। ये चालान 10 अगस्त 2019 को कटा था लेकिन मामला शुक्रवार को सामने आया है। परिवहन अधिकारियों के मुताबिक, बृहस्पतिवार को चालान की धनराशि जमा भी करा दी गई। बाद में चालान जमा कराने की पर्ची सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। बताया जा रहा है कि ड्राइवर व ट्रक मालिक ने चालान की आधी-आधी राशि जमा की है।

 

हरियाणा नंबर का कटा था दो लाख का चालान  

बता दें कि इससे पहले दिल्ली में परिवहन विभाग की एनफोर्समेंट टीम ने हरियाणा नंबर के एक ट्रक का दो लाख 500 रुपये का चालान काटा था। हालांकि इसे देश का सबसे बड़ा ट्रैफिक चालान बताया जा रहा था। यह चालान रोहिणी में जीटी करनाल रोड के मुकरबा चौक पर किया गया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?