हाशिये पर मौजूद विपक्ष CAA को लेकर देश में अशांति पैदा कर रहा है विपक्ष: जयराम ठाकुर

भाजपा ने शनिवार को आरोप लगाया कि हाशिये पर मौजूद विपक्ष संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर देश में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहा है लेकिन लोग उन्हें उनके षड्यंत्रों में कामयाब नहीं होने देंगे

Asianet News Hindi | Published : Jan 4, 2020 2:25 PM IST / Updated: Jan 04 2020, 07:57 PM IST

देहरादून: भाजपा ने शनिवार को आरोप लगाया कि हाशिये पर मौजूद विपक्ष संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर देश में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहा है लेकिन लोग उन्हें उनके षड्यंत्रों में कामयाब नहीं होने देंगे। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस कानून का उद्देश्य भारत में अल्पसंख्यकों की नागरिकता छीनना नहीं है, जैसा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां दुष्प्रचार कर रही हैं। उत्तराखंड आए ठाकुर ने कहा, ''हाशिये पर मौजूद विपक्ष सीएए को लेकर देश में हिंसा भड़काने की कोशिश कर रहा है लेकिन लोग इस संशोधित कानून के समर्थन में हैं और उन्हें (विपक्ष को) उनके षड्यंत्रों में कभी कामयाब नहीं होने देंगे।

इस मुद्दे पर कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के कथित दुष्प्रचार को रोकने के लिए भाजपा के कार्यक्रम के तहत संवाददाता सम्मेलन में ठाकुर ने यह कहा। इस कानून के प्रति कांग्रेस के विरोध को उन्होंने हैरान करने वाला बताते हुए कहा कि यहां तक कि महात्मा गांधी भी पड़ोसी देशों में धार्मिक आधार पर प्रताड़ना का सामना करने के चलते आए अल्पसंख्यकों को भारत में उनका वाजिब हक देने के समर्थन में थे।

Latest Videos

उन्होंने कहा कि यदि नेहरू-लियाकत समझौते की शर्तों का पाकिस्तान ने सम्मान किया होता, तो सीएए की जरूरत नहीं पड़ती। ठाकुर ने कहा, ''पाकिस्तान इस समझौते का सम्मान करने में नाकाम रहा, जबकि भारत ने इसकी शर्तों का अक्षरश: पालन किया। यह इस तथ्य से भी पता चलता है कि पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों की आबादी आजादी के समय के 23 प्रतिशत से घट कर 2011 में 3.7 प्रतिशत पर आ गई।''

उन्होंने कहा, ''इसका मतलब है कि पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण हुआ। जिन्होंने इसका विरोध किया उन्हें प्रताड़ित किया गया और शरणार्थी के रूप में भारत पलायन करने के लिए मजबूर किया गया।''

यह पूछे जाने पर कि क्या कुछ राज्यों का सख्त विरोध करना इस कानून के देशव्यापी क्रियान्वयन के रास्ते में रूकावट डालेगा, भाजपा नेता ने कहा कि इसके क्रियान्वयन को रोकने के लिए राज्यों के पास संवैधानिक शक्तियां नहीं है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों