दाहोद में PM Modi ने आदीवासी कोटी और साफा पहन सुनाया साइकिल से लेकर मोटरसाइकिल तक का किस्सा

Published : Apr 20, 2022, 05:53 PM ISTUpdated : Apr 20, 2022, 06:01 PM IST
दाहोद में PM Modi ने आदीवासी कोटी और साफा पहन सुनाया साइकिल से लेकर मोटरसाइकिल तक का किस्सा

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के गुजरात दौरे का आज आखिरी दिन है। बुधवार को पीएम दाहोद (Dahod) पहुंचे। यहां उन्होंने जनता को 1259 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। इसके अलावा पीएम ने आदिवासी महासम्मेलन को संबोधित किया। 

दाहोद (गुजरात). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के गुजरात दौरे का आज तीसरा और आखिरी दिन है। बुधवार को पीएम अहमदाबाद में एक कार्यक्रम के बाद सीधे दाहोद पहुंचे। जहां पीएम ने 1259 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और 20550 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इसके बा द पीएम मोदी ने आदिवासी महासम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान आदिवासी नेताओं ने प्रधानमंत्री को आदिवासियों की पारंपरिक कोटी, आभूषणों और साफा पहनाया। इसी बीच पीएम ने दाहोद की जनता के सामने अपने बचपन के किस्से भी सुनाए। आइए सुनते हैं पीएम की बड़ी बातें...

पीएम ने कहा-आदिवासी भाइयों का क्षेत्र ही मेरा कार्यक्षेत्र था
पीएम मोदी ने कहा-हमारे यहां पुरानी मान्यता है कि हम जिस स्थान में रहते हैं, जिस परिवेश में रहते हैं, उसका बड़ा प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है। मेरे सार्वजनिक जीवन के प्रारंभिक कालखंड में तो मैं उमरगांव से अम्बा जी, गुजरात की ये पूर्व पट्टी पूरा मेरा आदिवासी भाइयों का क्षेत्र मेरा कार्यक्षेत्र था।

देश की आजादी का असली योद्धा आदिवासी
प्रधानमंत्री ने कहा-आदिवासियों के बीच रहना, उनके बीच जिंदगी गुजारना, उनको समझना, उनके साथ जीना ये मेरे जीवन के प्रारंभिक वर्षों में आदिवासी माताओं-बहनों-भाइयों ने मार्गदर्शन किया है। आदिवासी समाज की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा-देश की आजादी का असली योद्धा आदिवासी समाज ही था, लेकिन उन्हें इतिहास में जगह नहीं मिल सकी।

दाहोद अब मेक इन इंडिया का भी बहुत बड़ा केंद्र
पीएम ने आखिर में कहा- आज दाहोद और पंचमहाल के विकास से जुड़ी 22 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है। जिन परियोजनाओं का आज उद्घाटन हुआ है, उनमें एक पेयजल से जुड़ी योजना है और दूसरी दाहोद को स्मार्ट सिटी बनाने से जुड़ा प्रोजेक्ट है। पानी के इस प्रोजेक्ट से दाहोद के सैंकड़ों गांवों की माताओं बहनों का जीवन बहुत आसान होने वाला है।दाहोद अब मेक इन इंडिया का भी बहुत बड़ा केंद्र बनने जा रहा है।

इसे भी पढ़ें-मोदी की रैली में नारी शक्तिः किसी ने दिया आर्शीवाद तो किसी के आगे झुककर PM ने किया प्रणाम

इसे भी पढ़ें-आलू और दूध का आपस में कोई लेना-देना नहीं, लेकिन गुजरात में पीएम मोदी ने जोड़ दिया इनका भी रिश्ता

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सरदार पटेल 150वीं जयंती: 150 किमी पदयात्रा में देशभर से युवाओं की भागीदारी, एकता और आत्मनिर्भर भारत का संदेश
Birch Goa Fire: अरपोरा नाइटक्लब में भयानक आग, 23 लोगों की मौत-आखिर हुआ क्या था?