शौक के लिए मौत से भी नहीं डरती ये लड़की, जैकेट उतार हाथ छोड़कर बाइक पर किए स्टंट

Published : Mar 11, 2021, 06:26 PM IST
शौक के लिए मौत से भी नहीं डरती ये लड़की, जैकेट उतार हाथ छोड़कर बाइक पर किए स्टंट

सार

संजना उर्फ प्रिन्सी सोशल मीडिया पर अपने कई तरह के वीडियो पोस्ट कर वायरल करती रहती है। उसके सोशल मीडिया पर उसके 3,27,000 लाख फॉलोअर्स हैं। बताया जाता है कि इन वीडियो के जरिए वह अच्छी खासी कमाई भी करती है। 

सूरत (गुजरात). अक्सर लोग अपना वीडियो और फोटो बनाने के लिए जान की बाजी दांव पर लगाकर खतरनाक स्टंट करते हैं। ऐसा ही एक सूरत की  लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां वह हाथ छोड़ बाइक दौड़ाते हुए स्टंट करती दिखी। हालांकि युवती को बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

 फुल स्पीड में दौड़ाई बाइक फिर हाथ छोड़ उतारी जैकेट
दरअसल, यह मामला सूरत के डूमस रोड पर बने वीआर माल के पास का बताया जाता है। जहां संजना उर्फ प्रिन्सी प्रसाद नाम की लड़की फोटोशूट करने के लिए फुल स्पीड में बाइक पर स्टंट करती रही। इतना ही नहीं उसने इस दौरान बाइक के स्टेरिंग से हाथ छोड़ अपनी जैकेट को उतारती भी दिखी। इसक बाद उसने अपने स्टंट का वीडियो सोशल साइट पर पोस्ट किया, जिसे देख पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस बाइक को जब्त कर लिया है। 

सोशल मीडिया पर उसके 3,27,000 लाख फॉलोअर्स
बता दें कि संजना उर्फ प्रिन्सी सोशल मीडिया पर अपने कई तरह के वीडियो पोस्ट कर वायरल करती रहती है। उसके सोशल मीडिया पर उसके 3,27,000 लाख फॉलोअर्स हैं। बताया जाता है कि इन वीडियो के जरिए वह अच्छी खासी कमाई भी करती है। उसने फेसबुक पर कई तरह के स्टंट वाले वीडियो डाल रखे हैं।
 

PREV

Recommended Stories

मानवता का ये Video होश उड़ा देगा, 7 फीट के सांप को मुंह से सांस देकर किया जिंदा
Positive Story: हर जनवरी महीने की पूरी कमाई दान कर देता है ये चायवाला-आखिर क्यों और किसे?