West Bengal Election: जिस मंदिर में ममता पहुंची थीं, महाशिवरात्रि पर वहीं शुभेंदु ने किया जीत के लिए अभिषेक

Published : Mar 11, 2021, 04:47 PM IST
West Bengal Election: जिस मंदिर में ममता पहुंची थीं, महाशिवरात्रि पर वहीं शुभेंदु ने किया जीत के लिए अभिषेक

सार

पश्चिम बंगाल में होने जा रहा विधानसभा चुनाव इस बार बेहद आक्रामण शैली में लड़ा जा रहा है। इसमें एक दिलचस्प मुकाबला नंदीग्राम में हैं, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सामने शुभेंदु अधिकारी खड़े हैं। कभी ममता सरकार में नंबर-1 पोजिशन पर रहे शुभेंदु अधिकारी महाशिवरात्रि पर नंदीग्राम स्थित शिवमंदिर पहुंचे। यह वही मंदिर है, जहां बुधवार को नामांकन भरने से पहले ममता बनर्जी गई थीं।  

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. राज्य में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर घमासान मचा हुआ है। बुधवार को नंदीग्राम से नामांकन भरने के बाद ममता बनर्जी के पैर में चोट लग गई। इसे लेकर राजनीति चरम पर है। इधर, नंदीग्राम से ममता बनर्जी के खिलाफ भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे शुभेंदु अधिकारी लगातार ममता को घेरने में लगे हैं। पश्चिम बंगाल में होने जा रहा विधानसभा चुनाव इस बार बेहद आक्रामण शैली में लड़ा जा रहा है। इसमें एक दिलचस्प मुकाबला नंदीग्राम में हैं, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सामने शुभेंदु अधिकारी खड़े हैं। कभी ममता सरकार में नंबर-1 पोजिशन पर रहे शुभेंदु अधिकारी महाशिवरात्रि पर नंदीग्राम स्थित शिवमंदिर पहुंचे। यह वही मंदिर है, जहां बुधवार को नामांकन भरने से पहले ममता बनर्जी गई थीं। त्रिलोकेश्वर मंदिर पूर्व मिदनापुर में सोनाचुरा में है।

यह भी जानें
शुभेंदु अधिकारी लंबे समय से ममता बनर्जी से नाराज थे। इसके बाद वे न सिर्फ भाजपा में शामिल हुए, बल्कि ममता को चुनौती दी थी। नतीजा ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का फैसला किया।

जानें कब चुनाव
बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में  294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।

 

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग