
कोलकाता. देश में इस बच्चों के बोर्ड एग्जाम चल रहे हैं। ऐसे में कोलकाता में एक बच्ची बोर्ड एग्जाम देने निकली लेकिन उसके साथ कुछ ऐसा हुआ कि पुलिसवाले को उसकी मदद के लिए आना पड़ा। कोलकाता में एक पुलिसकर्मी के कारण एक छात्रा 10वीं के पेपर दे पाई।
भले पुलिस की छवि आ लोगों की नजर में अच्छी न हो लेकिन वो मदद को तैयार रहते हैं। ऐसे ही इस ट्रैफिक पुलिसवाले ने बच्ची की मदद की तो लोगों ने उसे सैल्यूट किया। दरअसल, बच्ची अपना एडमिट कार्ड घर भूल गई थी। घर 5 किलोमीटर दूर था। ऐसे में पुलिसकर्मी ने उसकी मदद की और सबका दिल जीत लिया।
एडमिट कार्ड घर भूल गई थी बच्ची
ट्रैफिक पुलिस सार्जेंट की मदद से एक छात्रा अपने 10वीं बोर्ड के एग्जाम दे पाई। कोलकाता पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिसकर्मी की मदद से छात्र दसवीं बोर्ड का गणित का पेपर दे सकी। छात्रा का नाम सुमन है। वो अपना एडमिट कार्ड घर भूल गई थी। जब वो परीक्षा केंद्र पहुंची तो उसे याद आया। उसे दाखिल नहीं होने दिया जा रहा था।
पुलिसवाला दौड़कर ले आया
ऐसे में छात्रा ने अपनी दिक्कत परीक्षा केंद्र के नजदीक तैनात ट्रैफिक पुलिस सार्जेंट चेतन्य मलिक को बताई। सुमन का पेपर जैसवाल विद्यामंदिर फोर गर्ल्स मणिकतल्ला में था। उसका घर साहित्य परिषद स्ट्रीट पर खन्ना क्रॉसिंग के पास था। मलिक ने सुमन की मां से संपर्क किया। वो उसके घर गए। वहां जाकर उसका एडमिट कार्ड लेकर आए और सुमन को एडमिट कार्ड दिया।
बच्ची की सारी टेंशन हो गई फुर्र
इसके बाद बच्ची ने अपना एग्जाम दिया और वो उसकी सारी टेंशन दूर हो गई। एग्जाम देने के बाद बच्ची ने उस सिपाही का शुक्रिया किया। बात बढ़ी तो बात मीडिया में भी आ गई लोग पुलिसवाले के सेवाभाव के कारण उसे सैलेयूट कर रहे हैं।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.