गोवा के चर्च में प्रार्थना करने पहुंचे पुर्तगाली राष्ट्रपति, वर्ल्ड हेरिटेज आर्ट म्यूजयम का भी किया दौरा

पुर्तगाल के राष्ट्रपति शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर गोवा पहुंचे। उनकी यात्रा के दौरान शिक्षा, जहाज निर्माण, पानी और अपशिष्ट जल के प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में गोवा और पुर्तगाल के बीच कई एमओयू पर दस्तखत किए गए।

Asianet News Hindi | Published : Feb 16, 2020 2:21 PM IST

पणजी. पुर्तगाल के राष्ट्रपति मार्केलो रीबेलो डे सौसा रविवार को पुराने गोवा के गिरजाघरों में गए। वह बोम जीसस चर्च भी गए, जहां सेंट फ्रांसिस जेवियर की निशानी सुरक्षित रखी गई है।

पुराने गोवा के उस परिसर में भी गए जिसे यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज घोषित किया है

वह पुराने गोवा के धरोहर परिसर में एक चर्च इंस्टीट्यूट मेटेर डेई सेंटा मोनिका और परिसर में स्थित क्रिश्चियन आर्ट म्यूजियम भी गए । पणजी से करीब नौ किलोमीटर दूर पुराने गोवा में ये सभी ढांचे उस परिसर में स्थित हैं जिसे यूनेस्को ने विश्व विरासत स्थल घोषित किया है । बेसिलिका ऑफ बोम जीसस के रेक्टर फादर पेट्रिको फर्नांडीस ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने पुर्तगाल के राष्ट्रपति को सेंट फ्रांसिस जेवियर से जुड़ी चीजों को दिखाया ।

उन्होंने बताया कि मार्केलो ने सेंट फ्रांसिस जेवियर की निशानियों के आगे प्रार्थना की और 1605 में बनी इमारत के भीतर गए।

दो दिवसीय दौरे पर गोवा पहुंचे हैं पुर्तगाली राष्ट्रपति

पुर्तगाल के राष्ट्रपति शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर गोवा पहुंचे। उनकी यात्रा के दौरान शिक्षा, जहाज निर्माण, पानी और अपशिष्ट जल के प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में गोवा और पुर्तगाल के बीच कई एमओयू पर दस्तखत किए गए।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)


(फाइल फोटो)

Share this article
click me!