लेडीज ने बेबी बंप के साथ किया गरबा, एक ने कहा- मेरी कोख में पल रहा बच्चा भी खुश

 सूरत में 50 से ज्यादा महिलाओं ने एक साथ अपने बेबी बंप के साथ गरबा खेला।  एक महिला ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि मैंने महसूस किया मेरी कोख में पल रहा बच्चा भी खुश था। उस दौरान ऐसा लग रहा था जैसे वह भी मेरे साथ गरबा खेल रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 6, 2019 2:20 PM IST / Updated: Oct 06 2019, 07:53 PM IST

सूरत. देशभर में नवरात्र का उत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। जहां हर जगह इन दिनों गरबा नाइट्स की धूम देखने को मिल रही है। लेकिन अगर हम गुजरात के गरबे की बात करे तो वह अलग ही है। वहां इसका जबर्दस्‍त क्रेज देखने को मिलता है। सूरत में रविवार को देखा गया कि 50 से ज्यादा महिलाओं ने एक साथ अपने बेबी बंप के साथ गरबा खेला।

बिना किसी डर के प्रेग्नेंट महिलाओं ने किया गरबा
दरअसल, गुजरात की पहचान ही गरबा है। यहां क्या बच्चा क्या बुजुर्ग हर कोई नवरात्रि में गरबा करता हुआ नजर आता है। हमारे देश में कहा जाता है कि गर्भवती महिलओं को डांस नहीं करने दिया जाता है। लेकिन सूरत में एक प्रेगनेंसी सेंटर ने प्रेग्नेंट लेडीज के लिए स्पेशल तौर पर यह आयोजन किया गया था। जहां बिना किसी डर के 50 से ज्यादा महिलाओं ने भाग लिया।

Latest Videos

प्रेग्नेंट महिला ने कहा-मेरी कोख में पल रहा बच्चा भी खुश था
इस कार्यक्रम में एक साथ 50 गर्भवती महिलाओं ने भाग लिया था। इसमें डांस कर रही एक महिला ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि मुझे पहले लगता था कि में प्रेग्नेंसी की वजह से गरबा नहीं खेल पाऊंगी। लेकिन मैंने भी गरबा किया तो मुझे अच्छा लगा। साथ ही मैंने महसूस किया मेरी कोख में पल रहा बच्चा भी खुश था। उस दौरान ऐसा लग रहा था जैसे वह भी मेरे साथ गरबा खेल रहा है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां