नागरिकता कानून को लेकर असम में बवाल, BJP विधायकों ने मुख्यमंत्री से कहा, दूर करें लोगों के संदेह

भाजपा विधायकों के एक समूह ने बृहस्पतिवार को असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से मुलाकात की और उनसे संशोधित नागरिकता अधिनियम के संबंध में लोगों के बीच भय और संदेहों को दूर करने के लिए तत्काल हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया

Asianet News Hindi | Published : Dec 19, 2019 12:37 PM IST

गुवाहाटी: भाजपा विधायकों के एक समूह ने बृहस्पतिवार को असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से मुलाकात की और उनसे संशोधित नागरिकता अधिनियम के संबंध में लोगों के बीच भय और संदेहों को दूर करने के लिए तत्काल हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया।

भाजपा के लगभग 14 विधायक खफा

Latest Videos

भाजपा विधायक पद्मा हजारिका ने मुख्यमंत्री के आवास पर बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि भाजपा के लगभग 14 विधायकों ने सोनोवाल को बताया कि वह संशोधित नागरिकता कानून की वजह से लोगों के गुस्से का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कानून के कारण ''भाजपा और उनके नेताओं में अविश्वास'' है और इसे जल्द से जल्द दूर किया जाना चाहिए। हजारिका ने कहा कि कुछ विधायकों द्वारा दिए गए कुछ बयानों के कारण भाजपा विधायकों के खिलाफ गुस्सा बढ़ गया है, हालांकि उन्होंने उनका नाम लेने से इनकार कर दिया।

सुरक्षा पर मजबूत कदम उठाने को कहा

उन्होंने कहा, ''हमने मुख्यमंत्री से भाषा, संस्कृति और लोगों की सुरक्षा के बारे में मजबूत कदम उठाने और इन मामलों में संवैधानिक सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया।'' हजारिका ने कहा कि मुख्यमंत्री को केन्द्र से असम समझौते की धारा छह और सात, भाषा तथा संस्कृति के लिए संवैधानिक सुरक्षा उपायों और राज्य का सर्वांगीण आर्थिक विकास जल्द से जल्द सुनिश्चित करने का आग्रह करना चाहिए। डिब्रूगढ़ के विधायक प्रशांत फुकन ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से केन्द्र से यह अनुरोध करने को भी कहा है कि कानून के बारे में संदेहों को दूर करने के लिए कदम उठाये जाये क्योंकि हम यह भी चाहते हैं कि सभी अवैध बांग्लादेशियों को राज्य से निकाल दिया जाए।''

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri