हिमाचल में भारी बारिश से मची तबाही, सड़कें बंद, लोगों के घरों में घुस रहा मलबा

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ के हालात हो गए हैं।  कांगड़ा जिले के खनियारा इंद्रूनाग में शुक्रवार को बादल फटने के बाद मलबा बह कर लोगों के घरों में आ रहा है।  राहत बचाव कार्य जारी है। 

शिमला. हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मानसून एक्टिव हो गया है। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में भारी बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है। वहीं, धर्मशाला में भी लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले में बाढ़ आ गई है और निचले इलाकों में पानी भर गया है। भारी बारिश के कारण मलबा लोगों के घरों और दुकानों में घुस रहा है।  राज्य के कई जिलों में हो रही भारी बारिश के कारण कई मकानों, दुकानों व गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। भूस्खलन और सड़कों के क्षतिग्रस्त होने के कारण कई जगहों पर आवाजाही बंद हो गई है। 

खनियारा इंद्रूनाग में फटे बादल
कांगड़ा जिले के खनियारा इंद्रूनाग में शुक्रवार को बादल फटने के बाद  यहां जनजीवन प्रभावित हो गया है। धर्मशाला और खनियारा को जोड़ने वाला पुल भी बह गया गया है। जिस कारण से कई गांवों का संपर्क हेडक्वार्टर से कट गया है। बारिश के बाद भारी मात्रा में मलबा सड़कों पर आ गया और सभी रास्ते जाम हो गए

Latest Videos

जनहानि का नुकसान नहीं
बादल फटने की घटना में किसी के भी मौत की खबर नहीं है। हालांकि प्रशासन की टीम एक्टिव है। राहत और बचाव कार्य जारी है। जानकारी के अनुसार, नदी नाले में बाढ़ आने के कारण कई घरों में पानी भर गया है और यहां खतरा बना हुआ है। बाढ़ से हालात को देखते हुए प्रशासन अलर्ट है और लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाने के लिए काम में लगा है।  

पहाड़ से आ रहा है मलबा
बताया जा रहा है कि ऊपरी इलाकों में हो रही भारी बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों का मलबा बह कर सड़कों में आ रहा है। वहीं, लगातार हो रही बारिश के कारण अब ये मलबा लोगों के घरों में घुस रहा है।  मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 6 दिनों तक राज्य के कई जिलों में भीषण बारिश हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- पिता मोदी कैबिनेट में मंत्री, बेटी ने किया हैरान कर देने वाला काम, साहस को लोग कर रहे सैल्यूट

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts