यह कोई सरकस नहीं है, दो बसों के बीच से आगे निकलने की होड़ का नतीजा है

ऐसी जल्दबाजी भी किस काम की, जो जिंदगी को यूं फंसा दे! यह शॉकिंग दृश्य हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के देहरा का है। इस बाइक सवार को दो बसों से आगे निकलने की जल्दबाजी थी। नतीजा, आप खुद देख सकते हैं। 
 

कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश. यह तस्वीर देखकर आपको क्या लगा? यह किसी फिल्म के स्टंट का सीन नहीं है। यह किसी सरकस में दिखाए जाने वाले खतरनाक स्टंट का भी कोई मंजर नहीं है। यह हकीकत है। यह जल्दबाजी का नतीजा है। ओवरटेक करने का नतीजा है। यह बाइक सवार दोनों बसों से आगे निकलना चाहता था। उसने यह तक नहीं देखा कि दोनों बस एकदम नजदीक हैं। ऐसे में ओवरटेक करना खतरनाक साबित हो सकता है। यह हुआ भी।

Latest Videos

यह मामला सोमवार को देहरा के तहत बढलठोर बाजार में देखने को मिला। सोमवार सुबह परिवहन निगम की एक बस डाडासीबा से ढलियारा की ओर जा रही थी। वहीं दूसरी बस देहरा से से डाडाबीस की ओर जा रही थी। इसी दौरान इस बाइक सवार ने दोनों बसों से आगे निकलना चाहा। लेकिन ऐसा करना उसकी बड़ी भूल साबित हुआ। अचानक दोनों बसें एकदम नजदीक आ गईं और बाइक सवार दोनों बसों के बीच फंस गया। गनीमत रही कि दोनों बसों के ड्राइवर ने तुरंत बसें रोक दीं। इसके बाद सूझबूझ से दोनों बसों के बीच गैप बनाया, जिससे बाइकर बाहर निकल सका। बाइक सवार एक प्रवासी मजदूर है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: चौराहे पर खड़े होकर रिपोर्टर ने दिखाई प्रयागराज की भव्यता
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने विशाखापत्तनम में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन