तमिलनाडु में बकरी चोरों का पीछा करने पर सब इंस्पेक्टर की हत्या, आरोपियों को पकड़ने बनीं चार टीमें

तमिलनाडु में बदमाशों ने एक विशेष सब इंस्पेक्टर (Special Sub Inspector) की हत्या (Murder)कर दी। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) ने पुलिस अधिकारी के परिवार के एक सदस्य को नौकरी और एक करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 21, 2021 10:53 AM IST

नवलपट्टू (तमिलनाडु)। गश्त के दौरान बकरी चोरों का पीछा करने पर बदमाशों ने एक सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) की हत्या कर दी। यह घटना शनिवार रात हुई। बताया जाता है कि नवलपट्टू (Navalpattu) थाने में विशेष सब इंस्पेक्टर (Special Sub Inspector) वे शनिवार की रात गश्त पर निकले थे। इस दौरान उन्होंने एक दोपहिया वाहन (Two Wheeler) से किसी को चोरी करते हुए देखा। उन्होंने चोरों का पीछा किया तो पता चला कि चोर बकरी चुराकर ले जा रहे थे। बूमिनाथन ने उन्हें रोका और बकरी छुड़ाने की कोशिश की, जिस पर बदमाशों ने सब इंस्पेक्टर पर हमला (Attack) कर दिया। हंसिए के हमले में सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई। यह वारदात एक सुनसान इलाके में हुई, जिससे रात में किसी की नजर उधर नहीं गई। सुबह वहां से गुजरे लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने बूमिनाथन को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमें बनाई गई हैं। सरकार ने बूमिनाथन के परिवार को एक करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। 

यह भी पढ़ें
Gehlot Cabinet Expansion: नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण शुरू, पायलट गुट के हेमाराम चौधरी ने ली सबसे पहले शपथ

'8 बार मरने के बाद जिंदा हुई..' उस लड़की की कहानी, जो हर बार मौत को मात देकर बच निकलती है

Share this article
click me!