तमिलनाडु में बकरी चोरों का पीछा करने पर सब इंस्पेक्टर की हत्या, आरोपियों को पकड़ने बनीं चार टीमें

Published : Nov 21, 2021, 04:23 PM IST
तमिलनाडु में बकरी चोरों का पीछा करने पर सब इंस्पेक्टर की हत्या, आरोपियों को पकड़ने बनीं चार टीमें

सार

तमिलनाडु में बदमाशों ने एक विशेष सब इंस्पेक्टर (Special Sub Inspector) की हत्या (Murder)कर दी। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) ने पुलिस अधिकारी के परिवार के एक सदस्य को नौकरी और एक करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है।

नवलपट्टू (तमिलनाडु)। गश्त के दौरान बकरी चोरों का पीछा करने पर बदमाशों ने एक सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) की हत्या कर दी। यह घटना शनिवार रात हुई। बताया जाता है कि नवलपट्टू (Navalpattu) थाने में विशेष सब इंस्पेक्टर (Special Sub Inspector) वे शनिवार की रात गश्त पर निकले थे। इस दौरान उन्होंने एक दोपहिया वाहन (Two Wheeler) से किसी को चोरी करते हुए देखा। उन्होंने चोरों का पीछा किया तो पता चला कि चोर बकरी चुराकर ले जा रहे थे। बूमिनाथन ने उन्हें रोका और बकरी छुड़ाने की कोशिश की, जिस पर बदमाशों ने सब इंस्पेक्टर पर हमला (Attack) कर दिया। हंसिए के हमले में सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई। यह वारदात एक सुनसान इलाके में हुई, जिससे रात में किसी की नजर उधर नहीं गई। सुबह वहां से गुजरे लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने बूमिनाथन को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमें बनाई गई हैं। सरकार ने बूमिनाथन के परिवार को एक करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। 

यह भी पढ़ें
Gehlot Cabinet Expansion: नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण शुरू, पायलट गुट के हेमाराम चौधरी ने ली सबसे पहले शपथ

'8 बार मरने के बाद जिंदा हुई..' उस लड़की की कहानी, जो हर बार मौत को मात देकर बच निकलती है

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

बाप रे बाप: 200 रुपए में एक लीटर पेट्रोल, भारत के इस राज्य में बुरी हालत
'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?